ग्रामीणों द्वारा नाला खोदाई का विरोध करने पर पुलिस ने पीटा
जलबहाव के लिए हो रहा नाले का निर्माण कार्य
उपजिलाधिकारी कार्यलय शिकायत पत्र के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को धमकाया,चिन्हित कर लोगों को पुलिस ने पीटा
खागा (फतेहपुर)। नगर पंचायत के तुरंग सिंह नगर ,हरदो वार्ड में जारी नाला निर्माण का विरोध करते हुए कई लोग रविवार को एसडीएम नंदप्रकाश मौर्य के कार्यालय पहुंच गए। एसडीएम की गैर मौजूदगी तहसीलदार रवि शंकर यादव से मुलाकात कर शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि नगर पंचायत द्वारा जानबूझ कर अनुसूचित जाति आबादी में गंदा पानी गिराया जा रहा है। इस पानी को नगर पंचायत दूसरे तालाब में भी गिरा सकती है लेकिन ऐसा नही किया जा रहा है। तहसीलदार ने बताया कि राजस्व कर्मियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं। वार्ड में बीते कई वर्षों से जलबहाव की समस्या बनी हुई थी। उन्होंने बताया कि आबादी में तालाबनुमा गड्ढा है। ग्रामीणों को समस्या न हो इसके लिए जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। ग्रामीणों का विरोध है कि दलित बस्ती को ही क्यों निशाने पर लिया गया है। ईओ लाल चंद्र मौर्य ने बताया कि नाले का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे जल निकासी की समस्या से निजात मिल सके । वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यहां पानी निकलने से आने वाले समय में सभी को समस्या से जूझना पड़ेगा।