ग्रामीणों द्वारा नाला खोदाई का विरोध करने पर पुलिस ने पीटा

 ग्रामीणों द्वारा नाला खोदाई का  विरोध करने पर पुलिस ने पीटा



जलबहाव के लिए हो रहा नाले का निर्माण कार्य


उपजिलाधिकारी कार्यलय शिकायत पत्र के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को धमकाया,चिन्हित कर लोगों को पुलिस ने पीटा



 खागा (फतेहपुर)। नगर पंचायत के तुरंग सिंह नगर ,हरदो वार्ड में जारी नाला निर्माण का विरोध करते हुए कई लोग रविवार को एसडीएम नंदप्रकाश मौर्य के कार्यालय पहुंच गए। एसडीएम की गैर मौजूदगी तहसीलदार रवि शंकर यादव से मुलाकात कर शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि नगर पंचायत द्वारा जानबूझ कर अनुसूचित जाति आबादी में गंदा पानी गिराया जा रहा है। इस पानी को नगर पंचायत दूसरे तालाब में भी गिरा सकती है लेकिन ऐसा नही किया जा रहा है। तहसीलदार ने बताया कि राजस्व कर्मियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं। वार्ड में बीते कई वर्षों से जलबहाव की समस्या बनी हुई थी। उन्होंने बताया कि आबादी में तालाबनुमा गड्ढा है। ग्रामीणों को समस्या न हो इसके लिए जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। ग्रामीणों का विरोध है कि दलित बस्ती को ही क्यों निशाने पर लिया गया है। ईओ लाल चंद्र मौर्य ने बताया कि नाले का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे जल निकासी की समस्या से निजात मिल सके । वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यहां पानी निकलने से आने वाले समय में सभी को समस्या से जूझना पड़ेगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
गोष्ठी के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर दिया जोर
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र