विद्युत विभाग टीम ने शहर के कई मोहल्ले में चलाया चेकिंग अभियान

 विद्युत विभाग टीम ने शहर के कई मोहल्ले में चलाया चेकिंग अभियान




फतेहपुर। विद्युत व्यवस्था के सुधार बकाया बिलों की वसूली और विद्युत चोरी रोकने तथा उपभोक्ताओं से सीधे संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत विद्युत विभाग की टीम ने आज लखनऊ बाईपास, नौआबाग और शांति नगर में जांच पड़ताल की। उपखंड अधिकारी मयंक वर्मा के नेतृत्व में तथा धीरेंद्र सिंह तकनीशियन विधुत की देखरेख में टीम ने आज कई मोहल्लों में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान कई विधुत बकायेदारों ने बकाया बिल जमा किया और एक उपभोक्ता ने लगभग 72989 रुपये की चेक दी और कइयों की लाइन कटवाई गयी धीरेंद्र सिंह तकनीशियन विधुत ने  संवाददाता को पूछने पर बताया कि पूरी टीम ने लखनऊ बाईपास , नौआबाग,और शांतिनगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिजली बिल  के बकायेदारों को समय से बकाया राशि जमा करने की हिदायत दी गई। उपभोक्ताओं को यह भी बताया गया कि समय से विद्युत बकाया की धनराशि समय से जमा करने पर विभाग और भी बेहतर सुविधा दे पाएगा । उपखंड अधिकारी मयंक वर्मा पंचम तथा टीम धीरेंद्र सिंह तकनीशियन विधुत के अलावा  शांतिनगर,अनिल गुप्ता विजय सिंह ,नवीन कुमार, सौरभ यादव,अनिल ,पिन्टू आदि स्टाफ मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
तो फिर योगी सरकार में फतेहपुर से नहीं होगा कोई मंत्री !
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र