साइकिल सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, साइकिल सवार गंभीर
फतेहपुर। जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र की एनएच 2 पर एक ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दिया। जिससे साइकिल सवार रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेकर घायल को इलाज के लिए नजदीक स्वास्थ् केंद्र पहुंचा। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मौहार गांव निवासी स्वर्गीय देवी शंकर शाहू का 50 वर्षीय पुत्र सन्तोष कुमार शाहू साइकिल पर सवार होकर किसी काम से चौड़रा आया हुआ था। तभी रोड से गुजरे एक ट्रक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दिया। ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेने के बाद घायल को इलाज के लिए गोपालगंज सीएससी पहुंचा दिया। जहां डॉक्टर ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं