सात सूत्री मांगों को लेकर स्टांप वेंडरर्स एसोसिएशन ने की हड़ताल
बैठक कर चेतावनी दिया कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा
बिंदकी फतेहपुर।अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर स्टाम्प वेंडर्स हड़ताल में रहे। बैठक कर चेतावनी दिया कि यदि उनकी सभी सेट मांग पूरी नहीं होती तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा।
शुक्रवार को नगर के तहसील परिसर में आल यूपी स्टैंप वेंडर्स संगठन के निर्देशन पर स्टैंप वेंडर्स हड़ताल में रहे इस मौके पर एक बैठक का भी आयोजन हुआ बैठक को संबोधित करते हुए आल यूपी स्टांप वेंडर संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा कि स्टैंप वेंडर्स अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए 7 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल किया है ताकि इस भीषण महंगाई में आर्थिक तंगी से मुक्त होकर अपने परिवार का भरण पोषण करने में समर्थ हो सके उन्होंने कहा कि संगठन की मांग है कि स्तंभ विक्रेताओं को बिजनेस क्रेडिट कार्ड बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए ताकि व्यवसाय में आर्थिक मदद मिल सके इसके अलावा दुर्घटना बीमा आकस्मिक मृत्यु एवं अपंगता की स्थिति में ₹500000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए प्रदेश के कोसागरों में बिक्री हेतु छोटे मूल्य वर्ग के जनरल स्टैंप कोर्ट फीस टिकट नकल टिकट वी रसीदी टिकट उपलब्ध कराया जाए। 60 वर्ष की आयु होने पर पेंशन दी जाए स्टांप विक्रेताओं की आय बढ़ाने हेतु सहज जन सेवा केंद्र की आईडी निशुल्क एवं सुगमता से उपलब्ध कराई जाए। स्टॉक होल्डिंग को दिए जाने वाले कॉमिशन का आधा स्टाम्प विक्रेता को दिया जाए। उच्च मूल्य वर्ग के स्टांप विक्री हेतु स्टांप विक्रेताओं को उपलब्ध कराए जाएं इस मौके पर आल यूपी स्टैंप वेंडर्स संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता प्रदेश महामंत्री फूलचंद सोनकर तहसील इकाई महामंत्री सात्विक शुक्ला ओम प्रकाश शर्मा राम शिरोमणि वर्मा रीता देवी अजय दुबे राहुल बृजेश कुमार रिंकू जयप्रकाश सुरेश पंकज विनीत व वंदना सहित तमाम लोग मौजूद रहे।