अनियंत्रित होकर टैंपो पलटा, महिला यात्री घायल

 अनियंत्रित होकर टैंपो पलटा, महिला यात्री घायल


फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर रेलवे नाका के समीप एक तेज रफ्तार टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे टैम्पों पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। एंबुलेंस महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बहरामपुर डेरा निवासी श्रवण व उसकी 35 वर्षीय पत्नी रामश्री असोथर से टैंपो पर सवार होकर अपने घर आ रहे थे। जब उनका टैंपो बहरामपुर नाका के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया। टैम्पों पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर महिला को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

-----------------------------------------------------------------------------------

बाइक पलटने से नशेड़ी घायल

फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के जम्मूपुर मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। समाजसेवी घायल को अपनी एम्बुलेन्स से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। बताया जाता है कि बाइक चालक शराब के नशे में धुत था।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के उमरी गांव निवासी स्व. होरी लाल पाल का 26 वर्षीय पुत्र छोटू पाल शराब के नशे में बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था। जब वह थाना क्षेत्र के जम्मूपुर मोड़ के समीप पहुंचा तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर गिर गई। जिससे छोटू पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानियों ने घटना की सूचना समाजसेवी अशोक तपस्वी को दी। समाजसेवी घायल को अपनी एम्बुलेन्स से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

-----------------------------------------------------------------------------------

ट्रेन की चपेट में आकर किसान की मौत

फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के कटोघन गांव के समीप एक किसान रेलवे लाइन पार कर अपने खेत जा रहा था। तभी ट्रेन के आ जाने से वह उसकी चपेट में आ गया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कटोघन गांव निवासी स्व. चंदी सिंह का 55 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र सिंह घर से रेलवे लाइन पार अपने खेत जा रहा था। तभी ट्रेन आ गई और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भतीजे बबलू सिंह ने बताया कि चाचा के खेत रेलवे लाइक के उस पार है। चाचा घर से रेलवे लाइन पार खेत जा रहे थे तभी ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई।

-----------------------------------------------------------------------------

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
तो फिर योगी सरकार में फतेहपुर से नहीं होगा कोई मंत्री !
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र