खंड शिक्षा अधिकारी ने की सहायक शिक्षकों के साथ बैठक
बकेवर(फतेहपुर)।देवमई विकास खंड के ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को न्याय पंचायत स्तर पर सुजावलपुर, बिजौली, खदरा, बेंता के अंतर्गत कक्षा एक से तीन तक शिक्षण करने वाले सहायक अध्यापकों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला ने की। जिस दौरान कक्षा एक से तीन तक अध्यापन कार्य करने वाले शिक्षकों से सीधा-संवाद करने के उद्देश्य से इस बैठक आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित एआरपी आलोक द्विवेदी, ललित कुमार व राधेश्याम ने कार्ययोजना में प्रिंट रिच कक्षाकक्ष का निर्माण, गणित किट, निपुण लक्ष्य ऐप्स का प्रयोग, निपुण तालिका का प्रयोग, पुस्तकालय का नियमित प्रयोग, शिक्षण संदेशिका का उपयोग आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यापकों ने भी निपुण बच्चों की न्याय पंचायतवार रिपोर्ट प्रस्तुत किया एवं निपुण विद्यालय बनाने के विभिन्न सुझाव भी प्रस्तुत किए।
खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण शुक्ल ने इस वर्ष दिसंबर मास तक समस्त विद्यालयों को निपुण बनाने का आव्हान किया है, साथ ही निर्देशित किया कि समझ शिक्षकों द्वारा अभिवावक संपर्क अभियान किया जाए और उनके हस्ताक्षर लिए जाएं। इस बैठक में एक सैकड़ा से अधिक शिक्षक उपस्थित रहे, खंड शिक्षा अधिकारी के आव्हान पर सभी अध्यापकों ने निपुण विद्यालय के पक्ष में अपना समर्थन किया। कार्यक्रम की व्यवस्था विष्णु अवस्थी द्वारा की गई।