मलवा विकासखंड सभागार में इफको एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नैनो उर्वरकों पर आधारित ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

 मलवा विकासखंड सभागार में इफको एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नैनो उर्वरकों पर आधारित ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन




फतेहपुर। विकास खंड मलवा के विकास खंड सभागार में इफको एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नैनो उर्वरकों पर आधारित ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि  डॉक्टर मदन सेन सिंह वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक शुआटस नैनी प्रयागराज रहे । कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसानों को नैनो यूरिया तथा नैनो डीएपी, सागरिका व इफको के सभी उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया गया । कार्यक्रम में अतर सिंह क्षेत्र अधिकारी इफको, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता , अध्यक्ष किसान सहकारी समिति मालवा  तथा  SFA  फतेहपुर ने भाग लिया । कार्यशाला में लगभग 60 किसानो ने प्रतिभाग किया। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मदन सेन सिंह ने इफको नैनो उर्वरकों, जैव उर्वरक तथा कृषि से संबंधित नई तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया।इफको क्षेत्र अधिकारी अतर सिंह  ने बताया कि नैनो उर्वरकों के उपयोग से खेती की ना केवल गुणवत्ता सुधरेगी बल्कि इसके कारण पर्यावरण व मृदा का संरक्षण भी होता है।  किसानों को यह भी बताया कि कितनी मात्रा में नैनो डी0ए0पी व नैनो यूरिया का प्रयोग करना चाहिए तथा पौधे में किस प्रकार से यूरिया के मुकावले यह लंबे समय तक पोषक तत्व उपलब्ध कराता है।

टिप्पणियाँ