नीलगाय से टकराकर बाइक चालक हुआ घायल
फतेहपुर। जिले के जहानाबाद थानां क्षेत्र के कृपालपुर बिंदा गाँव के समीप अचानक रोड पर नीलगाय आ जाने से बाइक चालक नीलगाय से टकराकर घायल हो गया। घटना की सूचना बाइक चालक के परिजनों को हुई तो मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के कृपालपुर बिंदा गाँव निवासी स्व. बलदेव का 45 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश बाइक पर सवार होकर खेत में काम कर रहे अपने परिजनों को खाना देने जा रहा था। जैसे ही वह गाँव के बाहर रोड पर पहुंचा तभी अचानक उसकी बाइक से नीलगाय आकर टकरा गई। जिससे वह रोड पर गिरकर घायल हो गया। घटना की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए जहानाबाद सीएचसी लेकर पहुँचे। जहाँ डॉक्टर ने जय प्रकाश को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।