बहरौली गांव में डेंगू मलेरिया लक्षण वाले मरीजों के लिए सैंपल

 बहरौली गांव में डेंगू मलेरिया लक्षण वाले मरीजों के लिए सैंपल 



संक्रामक बीमारी से ग्राषित बहरौली गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग टीम


गांव में बुखार के प्रकोप से हर घर बिछी चारपाई



बिंदकी( फतेहपुर)। मौसम के परिवर्तन होते ही बहरौली गांव में पनपी बीमारी ने हर घर को अपनी चपेट में जकड़ लिया है। जिसकी भनक लगते मंगलवार को सीएमओ के निर्देशन पर स्वास्थ विभाग की टीम ग्राम पहुंच ग्राम में कैंप लगाकर मरीजों का किड द्वारा मलेरिया डेंगू की जांच की गई जिसमे अधिकांश मरीज मौसम परिवर्तन की कारण बीमारी से ग्राषित पाए गए स्वास्थ्य टीम द्वारा 3 दिन की दवा वितरण किया गया ।

मौसम परिवर्तन होते ही ग्राम बहरौली के लिया अभिशाप बन चुकी वार्षिक बीमारी की भेट फिर चढ़ता दिखाई दिया। एक पखवाड़ा से ग्राम में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा था।जिसके चलते प्रत्येक घर में एक दो लोग बीमार से ग्राषित है । 

मंगलवार की सुबह 10

बजे स्वास्थ्य टीम  बहरौली गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम के साथ स्वास्थ्य शिक्षा अधीक्षक राजेन्द्र अवस्थी, लैब टेक्नीशियन दिवाकर , नेत्र चिकित्सक जावेद, डॉक्टर मोनिका, के साथ सी एच ओ आकांक्षा ने गांव में कम लगाकर मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर डेंगू और मलेरिया की जांच की गई। स्वास्थ्य टीम द्वारा कुल  66 जांच की गई जिसमे जिसमे दो डेंगू 11 मलेरिया और 53 सामान्य जांच गई । डेंगू और मलेरिया के लक्षण वाले मरीजों का सैंपल लैब भेजा गया डॉक्टर राजेंद्र अवस्थी ने बताया कि लोग वायरल फीवर, जुखाम, बुखार, पेट दर्द के मरीज पाए गए जिन्हे दवा दे दिया गया। 


इनसेट


गांव के चारो तरफ लगे धुर व फैली गंदगी बारिश के मौसम में सड़न पैदा हो जाती है जिसके कारण अनेक प्रकार के कीड़े पैदा हो जाते है जिससे उठानी वाली दुर्गंध से कारण लगातार कई वर्षो से अचानक बुखार में काफी इजाफा हो जाता हैं। जिससे ग्राम का एक भी घर अछूता नहीं रह पता है। 

                 इनसेट 

स्वास्थ्य शिक्षा अधीक्षक राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि डेंगू और मरेलिया के लक्षण वाले मरीजों की जांच की गई जो जांच ने नेगेटिव पाए गए है वही सभी मरीज वायरल फीवर जुखाम और पेट दर्द के है जिन्हे दवा दे हुए उचित सलाह दी गई है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र