स्थायी/अस्थायी गौ-आश्रय स्थलों के निर्माणाधीन एवं संरक्षित गौवंशो के भरण-पोषण के संबंध में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न
फतेहपुर।जनपद में स्थायी/अस्थायी गौ-आश्रय स्थलों के निर्माणाधीन एवं संरक्षित गौवंशो के भरण-पोषण के संबंध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। उन्होंने जनपद में संचालित गौआश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंशो के भरण पोषण की व्यवस्था यथा- हरा चारा, भूषा, दाना, शुद्ध पेय जल आदि की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गौवंशो का टीकाकरण समय समय पर कराया जाय। गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाय। गौ आश्रय स्थल में वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर बाजार में सही दाम पर बेंचा जाय, साथ ही अगली बैठक में प्रत्येक गौशाला से बिक्री की गई वर्मी कंपोस्ट खाद की रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने कहा कि गौवंशो के गोबर से पेंट बनाने का कार्य माडल के रूप किसी भी गौशाला में शुरू करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी ऐराया को दिए। गौशालाओं में लगाए गए पौधो का संरक्षण अवश्य किया जाय, पौधो की देखरेख नियमित की जाय। उन्होंने कहा कि वर्षा का पानी का जमाव न हो के उचित प्रबंध कर लिया जाय, साथ ही इस आशय का प्रमाण पत्र भी सभी खंड विकास अधिकारी दे। उन्होंने कहा कि गौवंशो के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।