जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों का आधार कार्ड पिछले 10 साल या उससे अधिक समय से अपडेट नहीं हुआ है, नवीनतम पहचान और पता का सबूत के साथ अपडेट कराए। 5-7 वर्ष और 15-17 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बच्चों को अपना निःशुल्क बायोमेट्रिक अपडेट कराना है। 18 आयु वर्ग से अधिक का नामांकन(नया) प्रतिबंधित कर दिया गया है और केवल इंडियापोस्ट (भारतीय डाक) के केंद्रों पर ही नामांकन किया जाएगा। 18 वर्ष आयु से अधिक नामांकन की पृष्ठभूमि सत्यापन के लिए पोर्टल प्रक्रियाधीन है, जो जल्द ही शुरू होगा। नागरिकों की पृष्ठभूमि सत्यापन के बाद 18 आयु वर्ग से अधिक का नामांकन पूरा होगा। 0-5 वर्ष के बच्चो का आधार नामांकन बहुत कम 25 प्रतिशत है। 0-5 वर्ष के बच्चो का आधार नामांकन बढ़ाया जाय जिससे उन्हें सभी सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल सके। उन्होंने सहायक प्रबंधक यूआईडीएआई को निर्देशित किया कि आधार सेन्टर की सूची उपलब्ध कराए।
सहायक प्रबंधक यूआईडीएआई अभिषेक कुमार ने बताया कि जनपद के सार्वजनिक एवं निजी बैंक, पोस्ट ऑफिस, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, बीएसएनएल ऑफिस, बेसिक शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, कामन सर्विस सेंटर, स्वास्थ्य विभाग, श्रीटान इंडिया के द्वारा कुल 139 एक्टिव किट के माध्यम से आधार कार्ड बनाए जा रहे है। पिछले 30 दिनों में कुल 5543 नए आधार कार्ड बनाए गए और 34365 आधार कार्डो का अपडेशन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुश्री प्रगति यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रीमती नीती त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।