फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठ के ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।फाइलेरिया उन्मूलन (आ0ई0 डी0 ए0)कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
उन्होंने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जनपद में अभी तक किये गए कवरेज पर विस्तार चर्चा किया और कहा कि इस अभियान को अधिक बेहतर करने के निर्देश सम्बंधितो को दिये। आशा दवाओं को अपने सामने दिखलायें और यदि यदि किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो स्वयं सहायता, BEO, प्रधानों , कोटेदारों से सहयोग लें।फाइलेरिया रोग दर बहुत अधिक और की व्यक्ति को इसका पता 10 से 12 वर्ष तक पता नही चल पाता कि वह रोग की चपेट में आ गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी अपने सुपरवाइजरो को अपने क्षेत्र रहकर अभियान की निगरानी करें साथ ही केंद्र प्रभारी स्वयं अभियान की निगरानी करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी,स्वास्थ विभाग के सभी sup / MOIC नोडल अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी सुजाता ठाकुर,पंचायती राज, शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, अधि अल्पसंयक कल्याण अधिकारी, नगर विकास विभाग सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।