अटल आवासीय विद्यालय अछरौड बांदा में शैक्षणिक सत्र 2023_24 का प्रवेश उत्सव के साथ हुआ शुभारंभ

 अटल आवासीय विद्यालय अछरौड बांदा में शैक्षणिक सत्र 2023_24 का प्रवेश उत्सव के साथ हुआ शुभारंभ





बाँदा - राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अटल आवासीय विद्यालय अछरौड बांदा में आज दिनांक 11/09/23 को कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा में चयनित 80 (40बालिका एवम 40 बालक) के सापेक्ष 39 बालक एवं 36 बालिकाओं की उपस्थिति के साथ शैक्षणिक सत्र 2023_24 का प्रवेश उत्सव के साथ शुभारंभ हुआ। मा0 मुख्यमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन/निर्देशन में  समाज के अंतिम पायदान पर खड़े निर्माण श्रमिक के बच्चों एवं कोविड में अनाथ बच्चों को गुणवत्तापरक निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान करने की शुरुवात की गई।

            अटल आवासीय विद्यालय में आज से प्रारंभ हुई शैक्षिक सत्र 2023 -24 मैं कक्षा 6 में प्रवेश कर शिक्षा ग्रहण करें करने आए विद्यार्थियों को जिलाधिकारी, श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहां कि बच्चे इस विद्यालय में बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे तथा उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना कीl

           अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षिक सत्र प्रारंभ होने के अवसर कक्षा 6 में प्रवेश करने वाले छात्राओं का माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया l इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम0पी0 सिंह तथा उप श्रम आयुक्त कानपुर श्री अजय मिश्रा, डीएलसी  श्री ऐ0के0 सिंह, सहायक श्रम आयुक्त संतोष कुमार सहित अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राम बहल मौर्य एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहेl

टिप्पणियाँ