लंदन से सनातन धर्म यात्रा का प्रचार कर लौटे कथावाचक ने सनातन धर्म पर मारी दहाड़

 लंदन से सनातन धर्म यात्रा का प्रचार कर लौटे कथावाचक ने सनातन धर्म पर मारी दहाड़




फतेहपुर।निरंतर पूरे विश्व में सनातन धर्म का प्रचार कर रहे विश्व प्रसिद्ध कथा वाचक परम पूज्य श्री शिवाकांत जी महाराज का लंदन से लौटते हुए कानपुर से चलकर फतेहपुर होते हुए चित्रकूट प्रयागराज बनारस तक सनातन धर्म प्रचार यात्रा पर निकले आज फतेहपुर आगमन होते ही प्रचार यात्रा के दौरान फतेहपुर जिले के प्रसिद्ध समाज सेवी अशोक तपस्वी जी के राधानगर स्थित आवास में मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया वही तपस्वी परिवार के सभी लोगों ने महराज जी का जोरदार स्वागत किया उसी समय लंदन से लौटे विश्वविख्यात कथा वाचक श्री शिवाकांत महराज ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की आज पूरे विश्व में हम सनातन धर्म यात्रा निकाल कर लोगों को सनातन से जोड़ कर सनातनी बना रहे हैं और आज जगह जगह लोग अपनी स्वेक्षा से सनातन धर्म अपना रहे हैं उन्होंने बताया की आज ही यात्रा के दौरान फतेहपुर जिले के चौडगरा कस्बे में कुछ मुस्लिम धर्म के लोगों ने सनातन धर्म अपनाते हुए धर्म की खूबियां बताने लगे तो आज पूरे विश्व के लोग सनातन की जय जयकार कर रहे हैं । प्रतिभाग करने के बाद सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद देते हुए चिटकूट के लिए रवाना हुए । इस अवसर पर समाज सेवी अशोक तपस्वी, रितेश सिंह,व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष,प्रदीप गर्ग,तेलियानी ब्लॉक प्रमुख अभिषेक त्रिवेदी,भाजपा नेता धनंजय द्विवेदी,भाजपा महिला मोर्चा से सुनिधि तिवारी,भाजपा महिला मोर्चा, सरोज मौर्या,एवम तमाम भक्तगण मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
गोष्ठी के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर दिया जोर
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र