भारत विकास परिषद व महर्षि विद्या मंदिर ने संयुक्त रूप से किया गुरु वंदन , छात्र अभिनंदन व शिक्षक सम्मान समारोह

 भारत विकास परिषद व महर्षि विद्या मंदिर ने संयुक्त रूप से किया गुरु वंदन , छात्र अभिनंदन व शिक्षक सम्मान समारोह 



 

फतेहपुर।नगर स्थित महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय परिषर मे सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन को जिसे शिक्षक दिवस के रूप जाना जाता है इसे बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालया के प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार त्रिपाठी को तथा इस वर्ष सेवा निव्रत्त हुये शिक्षक भूपेंद्र सिंह , राकेश कुमार मिश्रा , राजकुमार त्रिपाठी  को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालया के प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार त्रिपाठी जी ने कहा कि इन शिक्षको ने अपनी लंबी सेवा अवधि मे छात्रों के साथ – साथ विद्यालय और समाज  मे भी अपनी महत्ता प्रदर्शित की है, शिक्षक कभी सेवा निव्रत्त नहीं होता, उसके अनुभव सदैव राष्ट्र को उन्नत करने मे उपादेय सिद्ध होते है। श्रीमती सिन्धु प्रभा मिश्रा के प्रवक्ता पद से सेवा निवृत होने पर प्रधानाचार्य जी ने उन्हे दीघ्रायु होने की कामना उनके द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की। प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की तरफ़ से भी स्मृति चिन्ह , प्रशस्ति पत्र तथा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पदाधिकारी संजीव अग्रवाल, केशव राम त्रिपाठी , प्रदीप रस्तोगी , हरिओम रस्तोगी , चंद्रप्रकाश गुप्ता, ज्योति प्रवीण, स्वाती जैन , सुनिधि तिवारी सहित पूरा विद्यालया उपस्थित रहा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
तो फिर योगी सरकार में फतेहपुर से नहीं होगा कोई मंत्री !
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र