मंदिर चोरी का खुलासा करने में महाराजपुर पुलिस अभी तक नाकाम

 मंदिर चोरी का खुलासा करने में महाराजपुर पुलिस अभी तक नाकाम



कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 26 अगस्त की रात को तिलशहरी खुर्द में स्थित प्राचीन मां नन्दा देवी मन्दिर से हुई चोरी के मामले में महाराजपुर पुलिस के हाथ खाली है। घटना के एक सप्ताह बीत गया है लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम है। हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही खुलासा किया जाएगा। जानकारी के अनुसार तिलशहरी गांव में प्राचीन मन्दिर स्थापित है। जहां 26 अगस्त की रात को देवी का चांदी का मुकुट व चार पीतल के घंटे से चोरी कर हो गए। सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए आए तो देखा की माता के सिर से मुकुट और मन्दिर से घंटे गायब है। जिसके बाद मन्दिर में हड़कंप मच गया और गांव के लोग इकठ्ठा हुए। जिसके बाद लोगों ने फोन द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना जांच पड़ताल की। 

वही महाराजपुर थाना क्षेत्र में करीब आधा दर्जन चोरियां हो चुकी है। वहीं, चोरी की वारदातों का खुलासा महाराजपुर पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से ग्रामीण भय में है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि चोरों को अब पुलिस का डर नहीं रह गया है। शायद इसी वजह से क्षेत्र में चोरी की वारदातें आए दिन हो रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र