मंदिर चोरी का खुलासा करने में महाराजपुर पुलिस अभी तक नाकाम

 मंदिर चोरी का खुलासा करने में महाराजपुर पुलिस अभी तक नाकाम



कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 26 अगस्त की रात को तिलशहरी खुर्द में स्थित प्राचीन मां नन्दा देवी मन्दिर से हुई चोरी के मामले में महाराजपुर पुलिस के हाथ खाली है। घटना के एक सप्ताह बीत गया है लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम है। हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही खुलासा किया जाएगा। जानकारी के अनुसार तिलशहरी गांव में प्राचीन मन्दिर स्थापित है। जहां 26 अगस्त की रात को देवी का चांदी का मुकुट व चार पीतल के घंटे से चोरी कर हो गए। सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए आए तो देखा की माता के सिर से मुकुट और मन्दिर से घंटे गायब है। जिसके बाद मन्दिर में हड़कंप मच गया और गांव के लोग इकठ्ठा हुए। जिसके बाद लोगों ने फोन द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना जांच पड़ताल की। 

वही महाराजपुर थाना क्षेत्र में करीब आधा दर्जन चोरियां हो चुकी है। वहीं, चोरी की वारदातों का खुलासा महाराजपुर पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से ग्रामीण भय में है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि चोरों को अब पुलिस का डर नहीं रह गया है। शायद इसी वजह से क्षेत्र में चोरी की वारदातें आए दिन हो रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित कृषकों के लिये एक और सुनहरा अवसर
चित्र
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
आयुष्मान भवः की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई
चित्र
पंचायत सहायकों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
चित्र
ऐच्छिक ब्यूरो ने बिछड़े 5 दंपतियों का मतभेद खत्म कर कराया समझौता
चित्र