सवारियों से भरी रोड वेज़ बस खंती में गिरी

 सवारियों से भरी रोड वेज़ बस खंती में गिरी



फतेहपुर। जिले के गाजीपुर थानां क्षेत्र में एक रोड वेज़ बस जो फतेहपुर से सवारी भरकर बाँदा जनपद जा रही थी। जब वह शाह कस्बे के समीप ससुर खदेरी नदी के बड़े पुल पर पहुंची तभी सामने से आई एक वैन को बचाने के प्रयास में पुल से टकरा कर चार पल्टी खाते हुए खंती में जाकर पलट गई। बस में सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने रुक कर सवारियों को बाहर निकल कर सरकारी एम्बुलेन्स व स्थानीय समाज सेवी को घटना की सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स व समाज सेवी सभी घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।


जानकारी के अनुसार गाजीपुर थानां क्षेत्र के शाह कस्बे के समीप ससुर खदेरी नदी पर अचानक रोड वेज़ बस के सामने ओमनी वैन आ जाने पर उसको बचाने के प्रयास में रोड वेज़ बस ससुर खदेरी नदी के पुल से टकरा कर बस के पिछले पहिये निकल गए। जिससे बस खंती में जाकर चार पलटी खा गई। बस में सवार लगभग 20 से 25 सवारियाँ घायल हो गयीं। घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स व समाज सेवी अशोक तपस्वी को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स व समाज सेवी अशोक तपस्वी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। घायलों में रायबरेली जनपद के सरेनी थानां क्षेत्र के पूरे शोभा गाँव निवासी कमला मौर्या पिता गुरु प्रसाद 23 वर्षीय और उसकी की बहन शुष्मा 17 वर्षीय, ललौली थानां क्षेत्र के गगई पार गांव निवासी राम श्री 30 वर्षीय पत्नी विकास, बेटी अनंन्य 6 वर्षीय बेटी रिया 3 वर्षीय व विकास 40 वर्षीय, ललौली थानां क्षेत्र के बरउन्हां गाँव निवासी मालती देवी 40 वर्षीय पत्नी नेक चंद बराउन्हां गाजीपुर थानां क्षेत्र के शाहबसी गाँव निवासी, कल्लू 70 वर्षीय, हुसैगंज थानां क्षेत्र के कस्बा निवासी चंद्र भान 60 वर्षीय, मलवां थानां क्षेत्र के ठाकुरन पुरवा निवासी सचिन 21 वर्षीय पुत्र गण रमेश कुमार, राधानगर थानां क्षेत्र के नरपतपुर गाँव निवासी राज कुमार 25 वर्षीय पुत्रगण जय करन, राकेश कुमार द्विवेदी 45 वर्षीय सांतो धरमपुर थानां असोथर, बाँदा जनपद सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी सुंदर तिवारी 43 वर्षीय पुत्रगण राम राज, थरियांव थानां क्षेत्र के हंसी 50 वर्षीय पत्नी महंगू इनको जिला अस्पलात लाया गया। कुछ सवारियाँ प्राइवेट अस्पताल इलाज के लिए चलीं गेन। और जो मामूली रूप से चोटिल हुए थे वह अपने घर चले गए। वही रायबरेली जनपद के सरेनी थानां क्षेत्र के पूरे शोभा गाँव निवासी गुरु प्रसाद की 23 वर्षीय पुत्री कमला मौर्या और उसकी 17 वर्षीय बहन शुष्मा बाँदा जा रही थी उनको इलाज के बाद समाज सेवी अशोक तपस्वी अपनी एम्बुलेन्स से बिना किसी शुल्क के छोड़ने बाँदा लेकर चले गये।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र