ज्योति बाबा शिक्षक दिवस पर इंडिया एंटी टोबैको कैंपेनर एक्सीलेंस अवार्ड से किए गए सम्मानित
गुरु का स्थान जीवन में सबसे महान...,ज्योति बाबा
गुरु ज्ञान हर मुसीबत से बचाती है...ज्योति बाबा
कभी प्यार से कभी डांट से जीवन जीना हमें सिखाते हमारे गुरुजन.. ज्योति बाबा
गुरु और वक्त दोनों शिक्षा देते हैं...ज्योति बाबा
नशा मुक्त जीवन का मार्ग दिखाते हमारे गुरुजन...ज्योति बाबा
कानपुर । नशा किसी भी प्रकार का भी हो व्यक्तित्व के विनाश, निर्धनता की वृद्धि और मृत्यु के द्वार खोलता है इसके कारण परिवार तक टूट रहे हैं आज का विद्यार्थी शराब और हीरोइन जैसे मादक पदार्थों का नशा ही नहीं बल्कि कुछ दवाओ का भी इस्तेमाल नशे के रूप में कर रहा है इस आसुरी प्रवृत्ति को समाप्त करने का संकल्प शिक्षक दिवस पर देश के सभी शिक्षक बंधु लें, उपरोक्त बात नशा हटाओ जीवन पाओ हरियाली लाओ अभियान के तहत जूही हमीरपुर रोड व्यापार मंडल के तत्वाधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि सद्गुरु कहते हैं कि कुछ पीढियो पहले अगर किसी को प्यार हो जाता था तो अगले 30- 40 साल तो वह इस प्यार में निकाल देता था लेकिन आज ऐसे भाव आपको 3 दिन भी ठीक से नहीं बाध पाते,बस नशा ही है जो आपको बांधते हैं इसके अलावा आपको कोई चीज पकड़ कर नहीं रख सकती,क्योंकि अपने फोन की स्क्रीन पर आप पूरा ब्रह्मांड तो वैसे भी देख चुके हैं आप आकाश में नहीं देखना चाहते,आप वन्य जीवन नहीं देखना चाहते,क्योंकि वह सब आप नेशनल ज्योग्राफिक चैनल पर देख चुके हैं ऐसी ही कई दिलचस्प चीज जो आपको डिस्कवरी पर देखने को मिल जाती हैं,फिल्मों में आपने देखा ही है ऐसे में नशा ही एक ऐसी चीज है जो आपको अपने से बांधती है इसीलिए ड्रग्स के जाल में फंसने वाले की स्थिति बड़ी गंभीर हो जाती है और इसीलिए प्रारंभिक स्तर पर गुरु अपने शिष्यों को विभिन्न शैलियों से नशा मुक्त जीवन के लिए विकसित कर एक बेहतर नागरिक बनाने का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। इस अवसर पर टीचर्स एवं अतिथियों का सम्मान करने के बाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनबोधन सिंह एवं महामंत्री गगनदीप सिंह के साथ समस्त पदाधिकारियों ने मिलकर नशा मुक्त भारत के लिए युवाओं और किशोरों के बीच 35 वर्षों से जागरूकता की अलख जगा रहे अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा को इंडिया एंटी टोबैको कैंपेनर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही उन 10 टीचर्स को भी विशेष रूप से सम्मानित किया,जिन्होंने बच्चियों में हाई मोरल वैल्यूज को विभिन्न इनोवेशन शैक्षिक कार्यक्रमों से विकसित किया। सम्मानित शिक्षकाओ में प्रमुख के के गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती ममता त्रिवेदी,शिक्षिका रेनू द्विवेदी, गीता दीक्षित,अर्चना मिश्रा,श्रीमती शैलजा रावत, श्रीमती सुधा पांडे,श्वेता त्रिपाठी एवं शिक्षक आशीष शुक्ला इत्यादि थे। व्यापार मंडल अध्यक्ष मनबोधन सिंह ने कहा की नशा करने के बाद इंसान अपना मानसिक संतुलन खो बैठता है जिस कारण वह अपने आप को काबू नहीं कर सकता और नशे के चलते हर जगह झगड़ा करना, अपशब्द बोलना,गाली गलौज करना, घर पर क्लेश मचाना आदि कृत्य करता है जबकि यह सरासर जुर्म की श्रेणी में आता है नशे की अवस्था में वह गाड़ी ना चला पाने के बावजूद वाहन चलाकर एक्सीडेंट करते हैं, इसीलिए शिक्षक दिवस पर सभी अध्यापक वर्ग से ससम्मान निवेदन है कि वह अपने शिष्यों को नशे के रोग में जाने से रोकने हेतु अपने प्रकांड ज्ञान का उपयोग करें, ताकि भारत फिर विश्व गुरु के पद पर आसीन हो सके। महामंत्री गगनदीप सिंह ने कहा कि आज देश को भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जैसे चरित्र के शिक्षकों की बड़ी आवश्यकता है। चेयरमैन ऋषभ मिश्रा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में तरक्की के लिए गुरु जरूरी है। उपाध्यक्ष चंदन दुबे व संरक्षक सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि शिक्षकों को भगवान से बढ़कर माना जाता है परंतु आधुनिकता की अंधी दौड़ में गुरु शिष्य परंपरा पर चोट हुई है। समारोह का संचालन धर्मेंद्र शुक्ला तथा धन्यवाद चेयरमैन ऋषभ मिश्रा ने दिया। अन्य प्रमुख संरक्षक सुरेंद्र पाल सिंह उपाध्यक्ष सनी कपिल, मधुलोक ,राहुल जैन कमल उत्तम,मोहम्मद अंसार, बृजेश कुमार जी वह अन्य प्रमुख थे। अंत में शिक्षक दिवस पर योग गुरू ज्योति बाबा ने सभी को नशा मुक्त जीवन का संकल्प कराया।