अलग-अलग स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
बाँदा - थाना मटौंध व थाना गिरवां क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को थाना मटौंध व थाना गिरवां की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस व चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.10.2023 को थाना गिरवां व थाना मटौंध पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना मटौंध व थाना गिरवां में अलग-अलग स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 10/11.08.2023 की रात्रि में अभियुक्तों द्वारा मटौंध तथा दिनांक दिनांक 18.10.2023 थाना गिरवां के शुकुलन पुरवा में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था जिनके संबंध में स्थानीय थानों में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी । आज दिनांक 26.10.2023 को 02 अभियुक्तों को थाना मटौंध के केन नदी पुलि के पास से गिरफ्तार कर लिया गया ।