28 अक्टूबर 2023 वाल्मीकि जयंती फतेहपुर में आज
पीरनपुर वाल्मीकि पार्क में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर धीरज कुमार पूर्व सभासद प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ व श्री समीर कश्यप जी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद फतेहपुर वाल्मीकि जी की पूजा अर्चना की माल्यार्पण किया
श्री समीर कश्यप ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी ने पूरी दुनिया को राम के चरित्र से परिचय कराया महाकाव्य लिखकर पूरे देश ही नहीं पूरे विश्व में राम के नाम को चरितार्थ किया
धीरज कुमार पूर्व सभासद ने कहा कि किसी भी महापुरुष की जयंती अगर मानना है तो उनके हमें पद चिन्हों पर चलना होगा महर्षि वाल्मीकि कलाम की ताकत से महाकाव्य की रचना कर सकते हैं तो यह स्वच्छकार समाज कलम की ताकत से आईएएस पीसीएस प्रोफेसर मास्टर इंजीनियर नहीं बन सकता है हमें कलाम की ताकत को पहचानना होगा
श्री बृजेश सोनी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि प्रकाश पुंज के समान है जिन्होंने इस दुनिया को रामायण जैसा महाकाव्य दिया महर्षि वाल्मीकि आदि कवि के नाम से भी पूरी दुनिया में उनका नाम है वह प्रथम काव्या के कवि थे
जयंती के अवसर पर धीरज कुमार पूर्व सभासद, श्री बृजेश सोनी जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मोहम्मद आसिफ एडवोकेट श्री राजू बाबू श्री हबीब बाबू राजेश कुमार उर्फ बबलू पुरी जिला महासचिव, विजय बक्शी उपाध्यक्ष, सुनील बाल्मीकि पूर्व प्रधान भिटौरा प्रेम प्रकाश ने माल्यार्पण किया वाल्मीकि बंधु उपस्थित रहे