विद्यार्थी जी का व्यक्तित्व व कृतित्व भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक : साध्वी निरंजन
विद्यार्थी जी का व्यक्तित्व व कृतित्व भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक : साध्वी निरंजन

प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन ने भव्य तरीके से मनाई विद्यार्थी जी की जयंती 
फतेहपुर । पत्रकार शिरोमणि अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती को प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक मिश्र की अगुवाई में पत्रकार साथियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। प्रेस एसोसिएशन की टीम द्वारा शहर के विद्यार्थी चौराहा स्थित विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा समेत जिले के पत्रकार साथी मौजूद रहे। तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थी जी के आदर्शों पर चलने की शपथ ली गयी व पत्रकार हितो को लेकर अहम बिंदुओं में विचार विमर्श किया गया। 
     गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता के भीष्म पितामह और निर्भीक कलम के सिपाही थे। जिन्होंने अपनी लेखनी ने अंग्रेजी शासन की नींव हिलाकर रख दी थी। उन्होंने कर्मयोगी, स्वराज्य, अभ्युदय, हितवार्ता, सरस्वती समाचार पत्र पत्रिकाओं में अपनी कलम से नये भारत का नवनिर्माण किया। विद्यार्थी जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व भावी पीढी और पत्रकारिता जगत के लिए प्रेरणादायक है। 
    साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि गणेश शंकर विद्यार्थी जी का नाम फ़तेहपुर जनपद से जुड़ा हुआ है। उन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से राष्ट के निर्माण में योगदान दिया जो अतुलनीय है। 
प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक मिश्रा ने कहा गणेश शंकर विद्यार्थी जी ने हिंदी पत्रकारिता को नए आयाम दिए हैं। आज के दौर में पत्रकारों को वाकई में उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। पत्रकारों को गलत तरीके से पत्रकारिता नहीं करनी चाहिए बल्कि समाज हित, जनहित के मुद्दों, गरीब शोषितों के हितों की ओर पत्रकारों को काम करना है। विद्यार्थी जी ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी। यही कारण है कि उन्हें हम लोग याद कर रहे है और उनके जीवन को आदर्श के रूप में मानते है। उनके उद्देश्यों और आदर्शों का पालन करना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि है।
कार्यक्रम में प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक दिलीप सिंह, चंद्रभान सिंह त्यागी, इंद्र कुमार दीक्षित, दिलीप सैनी, अध्यक्ष विवेक मिश्र, विधिक सलाहकार राकेश वर्मा, संदीप त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितेश श्रीवास्तव व संदीप केसरवानी, महामंत्री लोकेंद्र सिंह, मंत्री मनीष पाल, सोनू सिंह, शुभम मिश्रा, पत्रकार जर्रेयाब खान, उमेश मौर्य, महेश त्रिपाठी, पत्रकार शैलेंद्र शरण सिंपल, विवेक श्रीवास्तव, परमानंद पाण्डेय, रिज़वान उद्दीन, सोनू सिंह, मनीष यादव, सुनील गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, गोलू पुरवार, ऋषभ, राहुल गुप्ता समेत पत्रकार साथी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
लोकेन्द्र सिंह
महामंत्री
प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन*
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र