फतेहपुर में भीम आर्मी ने निकाला संविधान बचाओ यात्रा,दलित,पिछड़े व मुसलमानों को संविधान बचाने के लिए करेंगे जागरूक
फतेहपुर में भीम आर्मी ने निकाला संविधान बचाओ यात्रा,दलित,पिछड़े व मुसलमानों को संविधान बचाने के लिए करेंगे जागरूक

यूपी के फतेहपुर में दलित,पिछड़े और मुस्लिम समाज के लोगों के लोगों को संविधान बचाने और जागरूक करने के लिए भीम आर्मी ने संविधान बचाओ यात्रा निकाली जो शहर के प्रमुखों मार्गो से होते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए निकल गई।


जिले में भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह के नेतृत्व में कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क से संविधान बचाओ यात्रा निकाली गई।इसके पूर्व भीम आर्मी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।संविधान यात्रा को लेकर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष ने बताया कि मौजूदा सरकार में दलितों पिछड़ों एवं मुसलमानों पर अत्याचार बड़ा है एवं उन्हें बराबरी का अधिकार नहीं दिया जा रहा।जिसको ध्यान में रखकर पूरे देश में संविधान बचाओ यात्रा निकाली जा रही है उन्होंने बताया कि दलित पिछड़ा एवं मुसलमानों को समान अधिकार मिले यही यात्रा का प्रमुख उद्देश्य है।


एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में दलित एवं पिछड़ों को पूर्ण रूप से आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है जिसको ध्यान में रखकर भी यह यात्रा निकाली जा रही है जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए दलित एवं पिछड़ों के साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों को जागरूक करने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा अब रुकने वाली नही है जबतक हर एक दलित,पिछड़े और मुसलमानों को जागरूक न कर ले और वह लोग संविधान के रक्षा के लिए आगे आये।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र