आजादी का अमृत महोत्सव"मेरी माटी मेरा देश" मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन अमृत कलश यात्रा
आजादी का अमृत महोत्सव"मेरी माटी मेरा देश" मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन अमृत कलश यात्रा
 फतेहपुर।जनपद स्तरीय कार्यक्रम लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में  मुख्य अतिथि मा0 सांसद/राज्यमंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास, भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति  विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल,  विधायक अयाह शाह  विकास गुप्ता, विधायक बिंदकी जय कुमार सिंह जैकी,  भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, जिलाधिकारी  श्रीमती सी.इंदुमती  द्वारा विभिन्न विभागो की लगी प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभांरभ किया गया। 
कार्यक्रम की शुरुआत परिषदीय विद्यालय सिंधाव, कुंभीपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मलवा के छात्र/छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, वंदना, लघु नाटिका एवं संस्कृति विभाग लखनऊ द्वारा पंजीकृत आल्हा पार्टी  छोटेलाल पाल की टीम द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।मुख्य अतिथि द्वारा पांच प्राण की शपथ दिलाई गई।
 मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार, श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से 09 अगस्त 2023 से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत के वार्डो से मिट्टी एकत्र कर विकास खंडों तक ले जाया गया। इस एकत्र की गयी मिट्टी को कलश में भरकर जनपद स्तर से लखनऊ से दिल्ली ले जाकर एक अमृत वाटिका बनायी जा रही है ।  सांसद/केन्द्रीय राज्यमंत्री मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति  ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव  कार्यक्रम के तहत मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों का वन्दन अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम देश को आजादी दिलाने वाले बलिदानियों के नमन व सम्मान के लिए आयोजित हुआ है। इस कार्य से सचमुच वीरों को याद करने व उनको नमन करने का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। भारत के वीर सपूतों ने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। जिसमे जनपद फतेहपुर के वीर शहीदों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।  जलियांवाला बाग में अंग्रेजों द्वारा जो क्रूरता की गई है उसको देखकर आंखे नम हो जाती है। मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से हर घर तिरंगा लगाया गया, जो राष्ट्र के समृद्धि का प्रतीक है, हमे अपनी अपनी छोटी छोटी उम्मीदों/महत्वाकांक्षा से बढ़कर राष्ट्र को सर्वोपरि मानना चाहिए, क्योंकि राष्ट्र है तभी हम है। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में शहीद होने वाले वीरों के नाम का श्रीफलकम लगाया गया है जिससे कि उनके परिवारजनों व शहीद को सम्मान मिलेगा और नागरिक उनके संघर्ष को याद करेंगे। उन्होंने लेखनी के सिपाही स्व0 गणेश शंकर विद्यार्थी जी की पुण्य तिथि पर नमन करते हुए कहा कि अपनी लेखनी के माध्यम से राष्ट्र के निर्माण में योगदान दिया जो अतुल्यनीय है।
विधायक बिंदकी जय कुमार सिंह जैकी  ने  कहा कि जिस समय ग्राम पंचायतों व विकास खंडों से मिट्टी एकत्र की जा रही थी, उनके क्षेत्र में आजादी की लड़ाई में शहीद होने वाले वीरों की याद जरूर आयी होगी, जैसे अमौली ब्लाक के नोनारा, खजुहा के बावनी इमली, मलवा के फसियाबाग, तेलियानी के कोराई गांव आदि में हुई घटना सबके दिलो में जरूर एक बार याद आयी होगी और उनके प्रति सम्मान बढ़ा होगा। माताएं बहनें जब सर पर कलश लेकर जा रही थी, जो इस बात के साक्षी है कि शहीदों को सम्मान मिला है। 
विधायक अयाहशाह विकास गुप्ता ने कहा कि पूर्व काल खंड में भारत एक समृद्धशाली देश था विदेशियों ने भारत को लूटने का काम किया है,उनके अत्याचार से बचाने के लिए भारत के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया, उसको याद करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। देश की आजादी की लड़ाई 1857 से शुरू होकर 1947 में आजादी मिली। आजादी के वीर सपूतों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, सुभाष चन्द्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव सिंह, डा0 भीमराव अम्बेडकर आजादी की लड़ाई, लड़ने के लिए जन समुदाय को शामिल किया क्योंकि बिना जन सहभागिता के कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता है। आजादी की लड़ाई में जनपद फतेहपुर के वीर सपूतों का भी अहम योगदान रहा हैं । उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र 196 देशों में भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत को विदेशों में भी सम्मान मिल रहा है एवं जम्मू कश्मीर में 370 धारा एवं बांग्लादेश और भारत की सीमा का विवाद खत्म कराया गया।
विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल जी ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास के साथ बिना भेदभाव के सभी वर्गों को समाज के अंतिम पायदान में खड़े पात्र व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। हमारा देश किसानों, वनों, नदियों का देश है। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथो को मजबूत बनाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से देश लगातार समृद्धि की ओर बढ़कर विकसित  होने की दिशा में अग्रसर है। मा0 प्रधानमंत्री जी का सपना है कि वर्ष 2047 तक भारत को समृद्धिशील एवं विकसित करना है, के लिए हम सबको मिलाकर काम करना है।
भाजपा जिलाध्यक्ष  मुखलाल पाल  ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव"मेरी माटी मेरा देश" मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन अमृत कलश यात्रा के कार्यक्रम का मा0 प्रधानमंत्री जी ने 29 जुलाई 2023 को 103वें एपिसोड मन की बात में साझा किया।प्रधानमंत्री कैबिनेट में भी इस कार्यक्रम को साझा किया , क्योंकि उनके मन में सीमाओं पर रक्षा करने वाले हमारे देश के वीर जवानों व शहीदों को सम्मान देने के लिए किया जो निष्पक्ष राष्ट्रवादी विचारधारा है। प्रधानमंत्री भारत सरकार,  नरेन्द्र मोदी राष्ट्र की प्रगति के बारे में निरंतर कार्य करते रहते है।
जिलाधिकारी  श्रीमती सी. इंदुमती ने कार्यक्रम में आए हुए मा0 जनप्रतिनिधियों, नागरिकों को अभिनंदन/आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे देश के वीर सपूतों ने बलिदान देकर हमे आजादी दिलाई है, उसे कायम रखना हमारा परम कर्तव्य है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सबका सहयोग अपेक्षित है। बेटी, बेटा में अंतर नही रखा जाय, बेटो से बेटियां हर क्षेत्र में आगे है। सरकार ने आपके मदद के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाए चला रही है, से लाभ ले। किसान जैविक खेती करे और अपनी आय में वृद्धि करे। सकारात्मक सोच के साथ कार्य करे तभी देश का विकास होगा। राजस्व विभाग के 400 वादों का निस्तारण किया गया है। 
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।कार्यक्रम का सफल संचालन  अनुराग मिश्रा द्वारा किया गया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी  सूरज पटेल, ब्लॉक प्रमुख एवं ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष अमित तिवारी, मा0 ब्लॉक प्रमुख विजयीपुर प्रतिनिधि  आदित्य त्रिवेदी,  ब्लॉक प्रमुख तेलियानी प्रतिनिधि  अभिषेक त्रिवेदी, ब्लॉक प्रमुख हथगाम, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी  पंकज यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित मा0जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र