खेत मे काम कर रही महिला को ज़हरीले साँप ने काटा, डॉक्टर ने किया मृत घोषित
खेत मे काम कर रही महिला को ज़हरीले साँप ने काटा, डॉक्टर ने किया मृत घोषित
फतेहपुर। हाथगांम थानां क्षेत्र के चक भुंगापुर गाँव के समीप कल खेतों में काम करने गई महिला को जहरीले सांप ने काट लिया। सांप काटने की बात महिला ने घर आकर अपने परिजनों को बताई तो परिजन महिला को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के चक भुंगापुर गाँव निवासी राज कुमार की 32 वर्षीय पत्नी विनीता देवी कल गाँव के समीप खेत मे काम करने गई थी। तभी उसको ज़हरीले साँप ने काट लिया। सांप काटने की बात विनीता देवी ने घर आकर अपने परिजनों को बताई तो परिजन उसको इलाज के लिए हाथगांम सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने तुरन्त सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने जाँच के उपरांत विनीता देवी को मृत घोषित कर दिया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र