सन्दिग्ध अवस्था मे ज़हरीला पदार्थ खाने से युवती की हुई मौत
सन्दिग्ध अवस्था मे ज़हरीला पदार्थ खाने से युवती की हुई मौत
फतेहपुर। कल्यानपुर थानां क्षेत्र के मौहार गाँव मे एक युवती ने सन्दिग्ध अवस्था मे ज़हरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरन्त उसको इलाज के लिए सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थानां क्षेत्र के अधारपुर ओझापुर गाँव निवासी जगदीश प्रसाद की 21 वर्षीय पुत्री शिवानी बचपन से कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव निवासी अपने मामा पुत्तन के यहां रह कर पढ़ाई करती थी। जहां उसने 26 अक्टूबर की रात सन्दिग्ध अवस्था मे ज़हरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी उसके मामा को हुई तो तुरन्त उसको इलाज के लिए सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन शव लेकर हुसैनगंज थानां क्षेत्र के अधारपुर ओझापुर गाँव चले गए। वही मृतिका का पिता जगदीश प्रसाद बम्बई में रहकर राजगीर का काम करता है। जब घटना की सूचना उसको मिली तो वह तुरन्त वहां से आया और पुलिस से शिकायत किया तो पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतिका के पिता जगदीश प्रसाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारी पुत्री शिवानी अपने मामा पुत्तन के यहां रहकर पढ़ाई करती थी। वही पुत्तन का साला करन ने उसको अपने प्रेम जाल में फसा लिया। 25 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन में वह उसको गंगा घाट पर मिला था। ना जाने उसने हमारी पुत्री से क्या कहा जिसके चलते उसने 26 अक्टूबर की रात को ज़हरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस से अभी ज़बानी शिकायत की है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी करन उसका पिता राकेश उसकी माँ गायत्री देवी भाई मोनू के खिलाफ कार्यवाई करेंगे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र