पुत्री के अपहरण का नामजद मुकदमा दर्ज कराने के लिए एसपी के द्वार पहुंचा पिता
मलवा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर झाड़ा पल्ला, बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा बेबस पिता
पीड़ित बाप ने पुलिस कप्तान को सुनाया दु:खड़ा, नामजद एफआईआर दर्ज कराने की गुहार
फतेहपुर। गुरुवार को अपहरण की गयी पुत्री की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस अधीक्षक की चौखट पर गुहार लगाने पहुंचे पीड़ित पिता नारायण सिंह पुत्र शिवबोधन सिंह निवासी खानपुर ने पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी पुत्री की काफी दिनों से तबीयत खराब चल रही थी जिसकी वजह से वह बीती 26 सितंबर को शहर के आबूनगर इलाके में स्थित स्मिता नर्सिंग होम में उपचार कराने के लिए आई थी और इलाज कराने के बाद वापस घर नहीं पहुंची। पीड़ित पिता ने बताया कि पुत्री जब घर नहीं पहुंची तो उसकी काफी खोजबीन की गई और रिश्तेदारों से भी जानकारी हासिल करने का प्रयास किया गया, किंतु उसका कोई पता नहीं चला। पिता ने बताया कि 27 सितंबर को वह मलवा थाने पहुंचा और थानाध्यक्ष को पुत्री के अचानक गायब होने की जानकारी दिया, जिस पर मलवा थाने में पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई, जबकि उसने पुत्री द्वारा अपहरण किए जाने का फ़ोन आने की बात भी पुलिस को बताई थी। पिता ने बताया कि मलवा थानाध्यक्ष को नामजद प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी पुलिस पुत्री के अपहरण होने का मुकदमा नहीं लिख रही है और उसे लगातार धमकी अभी दी जा रही है। पिता ने बताया कि उसकी पुत्री ने फ़ोन द्वारा ये भी बताया था कि सुशील उर्फ धुन्नू पुत्र मूलचंद, विनय कुमार पुत्र सुखराम, कैलाश पुत्र टाई, अनिल पुत्र मूलचंद आदि ने सुनियोजित तरीके से झांसे में लेकर बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया है। पिता ने बताया कि उक्त लोगों के द्वारा उसे धमकी भी दी जा रही हैं और उसकी पुत्री को जान का खतरा है तथा घर वाले भी भय के वातावरण में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। पीड़ित पिता की फरियाद सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने के बाद नामजद मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही पुत्री की सकुशल बरामदगी व आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।