मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना अतर्रा पर वृहद जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना अतर्रा पर वृहद जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
                                                                      बाँदा - थाना अतर्रा पर विधायक नरैनी, जिलाधिकारी बांदा व पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा निकाली गयी मिशन शक्ति जागरुकता रैली शासन द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-4.0 के क्रम में आज दिनांक 21.10.2023 को थाना अतर्रा पर वृहद जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मा0 विधायक नरैनी श्रीमती ओममणि वर्मा, जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल व पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को शासन द्वारा उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी गयी । इसके उपरान्त मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा बालिकाओं/महिलाओं के साथ थाना अतर्रा से लेकर गांधी चौक कस्बा अतर्रा तक मिशन शक्ति जागरुकता रैली निकाली गयी । कार्यक्रम में मिशन शक्ति में विशेष योगदान देने वाली महिला आरक्षियों- उमा क्षत्रिय, अनीता, शिक्षा राठौर, आचल राठौर, ऋतु झॉ, राधा रानी को सम्मानित भी किया गया ।

                                      

थाना जसपुरा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमारा में आयोजित किया गया वृहद मिशन शक्ति जागरुकता कार्यक्रम ।*
*विवरण-* शासन द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-4.0 के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में जनपद में सघन जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को शासन द्वारा उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है साथ ही कई रचनात्मक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 21.10.2023 को थाना जसपुरा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमारा में क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती अम्बुजा त्रिवेदी द्वारा छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- आपातकालीन पुलिस सेवा 112, आपातकालीन चिकित्सा सेवा 108, चाइल्ड केयर लाइन 1098, महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1090 आदि के बारे में जानकारी दी गयी । इस दौरान स्क्रीन पर लघु फिल्म दिखाकर बच्चियों को विभिन्न अपराधों से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । क्षेत्राधिकारी श्रीमती अम्बुजा त्रिवेदी द्वारा बच्चियों को गुड टच-बैड टच आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी । कार्यक्रम में मिशन शक्ति अभियान में सराहनीय योगदान देने वाली महिला आरक्षियों- मनीषा, रेशू तिवारी, अमलावती, बबली चौहान, सरोज तिवारी के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक राहुल मिश्रा को सम्मानित किया गया ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र