चिड़ियों की चहचहाहट बनी रहे, इसलिए कृत्रिम घोंसला लोगों को बांट रही समिति
देवीगंज के दुर्गा मंदिर में हो रही श्रीमद् देवी भागवत कथा के व्यास श्री पंडित अवनीश कृष्ण त्रिपाठी जी को घोसला देकर समाज को चिड़ियों के संरक्षण प्रति जागरूक करने का आवाहन किया व्यास पीठ से पंडित श्री अवनीश त्रिवेदी जी ने कहा कि आधुनिकीकरण की इस दौड़ में घर के आंगन में चिड़ियों की चहचहाहट कम हो गई है। कभी पक्षी हर घर में किसी न किसी कोने में घोंसला बनाकर रहते थे। अंडे देने के बाद जब बच्चे बड़े होते तो घोंसला छोड़कर चले जाते थे पर ऐसा नजारा अब बहुत कम देखने को मिलता है। पेड़ कट रहे हैं तो वहीं अब मकान पक्के बनाए जा रहे हैं जहां पर पक्षी रहवास के लिए घोंसला नहीं बना पा रहे हैं। इसलिए समाज को जीव जंतुओं को बचाने के लिए आगे आना चाहिए . युवा विकास समिति प्रदेश अध्यक्ष के ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी तक समिति द्वारा 200 घोसले लोगों को बांटे जा चुके हैं और लोगों को चिड़िया संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है समाज के सभी सम्मानित व्यक्तियों से निवेदन है कि इस पहल से जुड़कर लोगों को जागरूक करने में सहयोग करें