पिकअप पलटने से आधा दर्जन से अधिक घायल- मुंडन संस्कार से वापस लौटते समय हुआ हादसा
पिकअप पलटने से आधा दर्जन से अधिक घायल
- मुंडन संस्कार से वापस लौटते समय हुआ हादसा
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के देवलान के समीप मंगलवार की शाम मुंडन संस्कार से वापस लौट रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन से अधिक लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां युवती की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव निवासी जय कुमार की 40 वर्षीय पत्नी सरोज, रमेश की 30 वर्षीय माया देवी, जगतराम की 18 वर्षीय पुत्री जूली, मां माया 35 वर्ष, सहदेव की 70 वर्षीय पत्नी सुमन, जय कुमार पुत्र वासुदेव 40 वर्ष निवासी बंवारा थाना गाजीपुर, धन्नो पत्नी राम कुमार, सपना पुत्री राम बाबू एवं पूजा पुत्री राम बहादुर सहित एक दर्जन से अधिक लोग मुंडन संस्कार में बांदा जनपद के अंतर्गत जोगनी बाबा मंदिर गये थे। वापस लौटते समय जैसे ही यह लोग गाजीपुर थाने के देवलान के समीप पहुंचे तभी अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई। जिसमें सभी श्रद्धालु घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल सरोज, माया देवी, जूली, सुमन, जय कुमार, धन्नो, सपना व पूजा को तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां जूली की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया वहीं आधा दर्जन से अधिक लोगों का इलाज गाजीपुर सीएचसी में किया जा रहा है।
----------------------------------------------------------------------------------
ट्रैक्टर की टक्कर से मजदूर की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-2 में सोमवार की शाम साइकिल से जा रहे 55 वर्षीय अधेड़ को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भागूपुर मजरे औरेई निवासी रामपाल का पुत्र रामेश्वर मजदूरी कर साइकिल से घर वापस जा रहा था। जैसे ही वह एनएच-2 पर पहुंचा उसी समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
नहर में डूबकर अधेड़ की मौत
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर के समीप स्थित नहर में डूबकर 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है। जानकारी के अनुसार रामपुर गांव निवासी स्व. रघुवीर का पुत्र जगतपाल मंगलवार की सुबह खेत में काम करने के बाद नहर में नहाने चला गया तभी अचानक वह डूब गया। उधर जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे नहर से निकाला तब तक देर हो चुकी थी और उसकी डूबकर मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
उपचार दौरान युवक की मौत
- परिजनों के न आने पर करवाया अंतिम संस्कार
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के कौंडरपुर उसरैना के समीप पांच दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल युवक की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। वहीं मृतक के पास मिले आधार कार्ड के जरिये परिजनों को सूचना दी गई लेकिन कोई नहीं आया।
जानकारी के अनुसार आगरा जनपद के थाना असरैना गांव जेपीनगर निवासी राजू बाबू का 35 वर्षीय पुत्र रवि 12 अक्टूबर को कौंडरपुर उसरैना के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बुरी तरह घायल हो गया था। जिसे अज्ञात में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चौदह अक्टूबर की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड के जरिये पुलिस ने परिजनों को सूचित किया लेकिन किसी के न आने पर 72 घंटे बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
छत से गिरकर अधेड़ गंभीर
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव में घर की छत पर सोते समय अधेड़ नींद में उठकर छत से नीचे उतर रहा था तभी वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव निवासी शिवराज का 60 वर्षीय पुत्र उदल घर की छत पर सो रहा था तभी वह नींद में उठा और छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। छत से गिरने की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों ने 108 नंबर पर फोन कर घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
--------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र