राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं का एक दिवसी प्रशिक्षण संपन्न।
राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं का एक दिवसी प्रशिक्षण संपन्न

फतेहपुर।राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024-25 परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण राजकीय इण्टर कालेज फतेहपुर में दिनांक 31.10.2023 को सम्पन्न हुआ। जिसमे विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया, इस प्रशिक्षण में मनोविज्ञानशाला, उ०प्र०, प्रयागराज से श्रीमती मीनाक्षी गौड़ (प्रवक्ता) एवं इस विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों  रामभवन चौधरी,अवधेश कुमार, सोहनलाल श्रीवास्तव व ओम प्रकाश ने परीक्षा हेतु मार्गदर्शन दिये । यह परीक्षा 05/11/2023 को आयोजित होगी। इस परीक्षा में फतेहपुर जिले से 3906 (तीन हजार नौ सौ छ) छात्रों ने आवेदन किया है। आवेदन के सापेक्ष में दो सौ बीस सीट जनपद को आवंटित है।
टिप्पणियाँ