परिवारिक कलह के चलते युवक ने खाया ज़हर, हालत गम्भीर कानपुर रेफर
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के शाहबाजपुर गाँव में परिवारिक कलह के चलते युवक ने ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो घर मे हड़कम्प मच गया। तुरन्त परिजन युवक को अपने वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के शाहबाजपुर गाँव निवासी मुन्नी लाल गुप्ता का 48 वर्षीय पुत्र रमेश गुप्ता कानपुर जनपद के चकेरी थानां क्षेत्र के कर्मचारी नगर पीएसी रोड पर रह कर नौकरी करता है। इस समय गाँव मे धान की फसल तैयार हो गई। वह कानपुर से अपने गांव शाहबाजपुर धान कटाने आया हुआ था। तभी घर मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे क्षुब्ध होकर रमेश ने ज़हरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो घर मे हड़कम्प मच गया। तुरन्त परिजन युवक को अपने वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने हालत गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।