इंडियन रेड का समिति अध्यक्ष ने चिकन पॉक्स बचाव के लिए वितरण की दवाई
फतेहपुर।इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी व हेल्थी वर्ल्ड विजन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा चिकनपॉक्स बचाव व शक्तिवर्धक टॉनिक वितरण अभियान आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए चलाया गया।इसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र चौधराना चतुर्थ,सिविल लाइन्स द्वितीय व खंभापुर पंचम के कुल 30 बच्चों को शक्तिवर्धक सीरप व चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की की गई।इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनीता शुक्ला,ललिता देवी,कृष्णा देवी यादव व रेडक्रॉस सोसाइटी सदस्यता प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव व आजीवन सदस्य चेतन यादव उपस्थित रहे।