परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर युवक ने फांसी लगा आत्महत्या का किया प्रयास
फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के कस्बे में बीती रात एक युवक ने परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी सूरजपाल का 22 वर्षीय पुत्र शिवकुमार ने परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत परिजनो ने घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर युवक को वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज कर रहे थे। आज सुबह वार्ड में अस्पताल के स्टॉप को बिना बताए परिजन युवक को लेकर चले गए।