टायर फैक्ट्री में आग लगने से पांच मजदूर झुलसे, भर्ती
टायर फैक्ट्री में आग लगने से पांच मजदूर झुलसे, भर्ती
- ब्वायलर में गैस वापसी होने पर हुआ अग्निकांड, दमकल ने बुझाई आग
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा स्थित श्रीराम इंडस्ट्रियल टायर फैक्ट्री में शुक्रवार की दोपहर गैस वापसी होने पर अचानक आग लग गई। जिसमें काम कर रहे पांच मजदूर गंभीर रूप से झुलस गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां सभी की हालत गंभीर बनी है। घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार सौंरा स्थित टायर फैक्ट्री में आज दोपहर लगभग तीन बजे ब्वालर से गैस वापसी आते समय अचानक आग लग गई। जिससे फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच मौके पर काम कर रहे सत्यराम पुत्र साधूराम (43) निवासी मढ़वा थाना बसई, कप्तान पुत्र रामचरन (25) निवासी मिश्री थाना मटसेना, बलराम पुत्र देवराज (45) निवासी बुड्ढा कोरा थाना नगला सिंघी, प्रेमचंद्र पुत्र अरविंद (45) निवासी मढ़वा जिला फिरोजाबाद एवं कूपल पाल पुत्र कप्तान सिंह (28) निवासी ईधोन थाना फतेहाबाद जिला आगरा बुरी तरह झुलस गये। उधर घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और सभी झुलसे मरीजों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जहां सभी मजदूर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------------------------
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम इमिलिहापाल में शुक्रवार की सुबह मानसिक तनाव के चलते 35 वर्षीय युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार इमिलिहापाल गांव निवासी कल्लू पास का पुत्र मनोज कुमार शराब पीने का आदी था। बताते हैं कि पिछले कुछ माह से उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और आये दिन पत्नी तारा देवी से मारपीट किया करता था। आज सुबह छह बजे उसने घर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
किशोरी ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम करसवां में गुरूवार की शाम 17 वर्षीय किशोरी ने गांव के ही समीप स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी के अनुसार करसवां गांव निवासी सुरेश कुमार की पुत्री सोनी गुरूवार की शाम लगभग चार बजे गांव के समीप स्थित कुएं में कूद गई। आस-पास मौजूद लोगांे ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। घटनास्थल पहुंचे परिजन व उपस्थित लोगों ने इसकी जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दे दी। पुलिस ने गांव वालों की मदद से किशोरी को बाहर निकाला तब तक देर हो चुकी थी और उसकी कुएं की जहरीली गैस से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के चेचेरे भाई रमेश कुमार के अनुसार उसके मोबाइल में किसी की 20 मिसकाल पड़ी थी। उसने बताया कि कुएं के पास उसकी चप्पल व मोबाइल पड़ा था।
----------------------------------------------------------------------------------
बाइक से गिरकर महिला जख्मी
फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की सुबह बाइक से गिरकर 45 वर्षीय महिला घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थाने के अदावतपुर गांव निवासी इंदल की पत्नी राजरानी आज सुबह अपने पुत्र के साथ बाइक से किसी काम से जा रही थी। जैसे ही वह गांव से कुछ दूर पहुंची तभी अचानक चलती बाइक से गिरकर घायल हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
----------------------------------------------------------------------------------
हादसे में ट्रक का खलासी घायल
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चंदीपुर के समीप शुक्रवार की दोपहर आगे जा रहे ट्रक के ब्रेक लगा देने से पीछे आ रहा गिट्टी लदा ट्रक घुस गया। जिससे 25 वर्षीय एक खलासी बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार कौशांबी जनपद के थाना कड़ा गांव बारा हवेली अहिमा गांव निवासी राम किशन का पुत्र नरेंद्र ट्रक में खलासी है। बताते हैं कि वह अपने बाबा राजेंद्र कुमार के साथ ट्रक में गिट्टी लादकर रायबरेली जा रहा था। जैसे ही यह लोग चंदीपुर के समीप पहुंचे तभी आगे जा रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे गिट्टी लदा ट्रक पीछे से घुस गया। जिससे खलासी नरेंद्र घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मंे भर्ती कराया।
----------------------------------------------------------------------------------
भाई को पीटकर किया घायल
फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भगलापुर में गुरूवार की शाम मामूली विवाद को लेकर भाई ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मंे भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार भगलापुर गांव निवासी घसीटेराम का पुत्र रामरूम को मामूली विवाद को लेकर बड़े भाई रजोली ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया और मौके से फरार कर दिया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र