महर्षि के 18 बाल वैज्ञानिकों ने जनपद को किया गौरवान्वित
महर्षि के 18 बाल वैज्ञानिकों ने जनपद को किया गौरवान्वित
फतेहपुर।भारत सरकार के विज्ञान भारती, एन०सी०आर०टी० एवं प्रद्यौगिकी विभाग द्वारा आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन की ऑन लाइन परीक्षा में महर्षि विद्या मन्दिर फतेहपुर के 18 बाल वैज्ञानिकों ने जनपद का गौरव बढ़ाया है। वही विद्यालय की ही छात्रा आस्था मौर्या कक्षा 8 का राज्य स्तरीय 2 दिवसीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है। इस परीक्षा का आयोजन 29 अक्टूबर 2023 को देश भर में ऑन लाइन डिजिटल डिवाइस के माध्यम से किया गया था। जिसमें जनपद के 19 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें आस्था मौर्या ने कक्षा 8 की छात्रा प्रदेश कैंप की लिस्ट में चयनित होकर विद्यालय तथा जनपद का नाम बढ़ाया। महर्षि विद्या मन्दिर की आरूषी द्विवेदी कक्षा 6 ने प्रथम, आर्यन मिश्रा ने प्रथम, अभय सिंह ने द्वितीय व आयुषी द्विवेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 में सूर्य प्रताप सिंह ने प्रथम, दुष्यन्त ने द्वितीय, इज्ना हयात ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 में आस्था मौर्या ने प्रथम सगुन कनौजिया ने द्वितीय, वान्या श्रीवास्तव ने तृतीय तथा कक्षा 9 में अथर्व पटेल ने प्रथम सौर्य प्रकाश शुक्ला ने द्वितीय आर्यन वीर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 में वैश्नवी श्रीवास्तव ने प्रथम, अवक्षता वर्मा द्वितीय एवं पुष्पभान सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11 में सूर्य प्रताप सिंह द्वितीय व हर्ष पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुये बताया कि वैज्ञानिक गति विधि अपनाकर राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभायी जा सकती है जो हमारे देश के पारम्परिक विज्ञान के ज्ञान को अभिसारित करता है तथा जीवन के प्रत्येक वैज्ञानिक मूल्यों को समावेशित करता है। इस अवसर पर विद्यालय में खुशी का महौल रहा तथा सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के शिक्षकों ने बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र