33/11 केवी एग्रीकल्चर फीडर की मानक विहीन भवन निर्माण को भाकियू ने बंद करायालूमिनो कंपनी प्रयागराज करा रही निर्माण कार्य
33/11 केवी एग्रीकल्चर फीडर की मानक विहीन भवन निर्माण को भाकियू ने बंद कराया
लूमिनो कंपनी प्रयागराज करा रही निर्माण कार्य
फतेहपुर।नगर पंचायत के 33/11विद्युत सबस्टेशन में एग्रीकल्चर फीडर की भवन निर्माण का कार्य एक हफ्ते से लूमिनो कंपनी प्रयागराज द्वारा कराया जा रहा है जिसमें गुरुवार को भाकियू ब्लाक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम व महामंत्री दिनेश सिंह ने निर्माण कार्य को देखने पहुंचे। जहां पर मानकों को ताक में रखकर निर्माण कार्य किया जा रहा था। ईंटें एक नंबर की जगह तीन नंबर लगाई जा रही थी। सरिया 16 की जगह 12 सूत व 6 सरिया की जगह 4 सरिया की लगाई जा रही थी। जिसमें भाकियू पदाधिकारियों ने तत्काल कार्य को बंद करा दिया और उच्चाधिकारियों से मानक विहीन कार्य की शिकायत किया। जिसके बाद इंजीनियर की टीम मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य की जांच किया। जिसमें कार्य में अनियमितता उजागर हुई। जिसके बाद इंजीनियर वैभव सिंह ने मानक विहीन कार्य की पुष्टि करते हुए निर्माण कार्य को रोकवा दिया। जिसमे इंजीनियर वैभव सिंह ने इस्टीमेट पूंछने पर आनाकानी करते हुए अनसुना कर दिया।
टिप्पणियाँ