74 वा संविधान दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया
बांदा - आपको बता दे कि पूरा मामला अम्बेडकर पार्क कचेहरी परिसर का है जहां पर रविवार को बहुजन सेवा संघ के तत्वाधान में एवम आल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद, गाडगे सेवा समिति, बहुजन सेवा संघ, एवं समस्त बहुजन सेवक संगठनों के सहयोग द्वारा बांदा शहर के संघमित्रा बौद्ध बिहार के प्रांगण में 74 वा संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस संविधान दिवस के अवसर पर मोहनलाल जी,रामकेश वर्मा जी वीरेंद्र कुमार जी, मनोज कुमार वर्मा ,नत्थू प्रसाद जी,धीरेंद्र कुमार वर्मा, रामकरन राजेश बाबू, जेपी वर्मा, भानु प्रताप सिंह निगम वर्मा ,आशुतोष,रोहित भारतीय, राकेश कुमार,गंगा सिंह अंबेडकर अनिरुद्ध , राज सिंह आदि उपस्थित रहेl