स्वस्थ बचपन के लिए जरूरी प्रदूषण मुक्त वातावरण... ज्योति बाबा
दिवाली पर फटा प्रदूषण बम हमारा हार्ट हुआ बेदम...ज्योति बाबा
भगवान गणेश लक्ष्मी के पूजन के पहले एक पेड़ जरूर लगाए... ज्योति बाबा
सिर्फ दिवाली पर ही नहीं वायु प्रदूषण मुक्ति आंदोलन वर्ष पर्यंत चलाएं...ज्योति बाबा
कानपुर। गूगल की ओर से जारी किए जाने वाले प्रदूषण के आंकड़ों के अनुसार रात 12:00 बजे तक कानपुर महानगर में प्रदूषण की मात्रा 400 एक्यूआई से अधिक रही इसकी वजह आतिशबाजी रही वैसे पिछले वर्ष की तुलना में करीब 50 एक्यूआई कम थी जबकि शहर में ग्रीन ऑक्सीजन जोन लगभग ना के बराबर है इसलिए वायु प्रदूषण सभी को बीमार बना रहा है उपरोक्त बात मोदी जी के नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व हिंदू किन्नर सभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वेबीनार/वृक्षारोपण शीर्षक वायु प्रदूषण मुक्त वातावरण स्वस्थ बचपन के लिए जरूरी,पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने कहा कि हम सभी भगवान गणेश लक्ष्मी पूजन के पहले परिवार के साथ प्रभु की कृपा के लिए सुरक्षा के संकल्प के साथ एक पेड़ जरूर लगाए तभी हमारा पूजन सिद्ध होगा,क्योंकि भविष्य की पीढ़ी की खुशहाली के लिए संकल्प भाव से यह जरूर करें। ज्योति बाबा ने आगे बताया कि इस प्रदूषित माहौल में सिगरेट पीने वालों के फेफड़ों पर गंभीर प्रभाव पड़ता है वायु प्रदूषण के चलते वायरल संक्रमण से हुए निमोनिया में दोनों फेफड़े एक साथ प्रभावित होते हैं जिससे रोगी का सांस तंत्र जल्दी फ़ेल हो जाता है और ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो जाता है परिणामस्वरुप मृत्यु भी हो सकती है, ज्योति बाबा ने कहा कि वायु प्रदूषण के यह गंभीर संकेत जैसे ब्लड प्रेशर में गिरावट, पल्स रेट में तेजी से वृद्धि,श्वसन मार्ग का बंद होना, गले की सूजन जिससे सांस लेने में मुश्किल,त्वचा की प्रतिक्रिया जैसे कि पित्ती, चकत्ते या चेहरा लाल पड़ना इत्यादि हो सकते हैं । हिंदू किन्नर सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंगलामुखी मन्नत मां ने जोर देकर कहा कि सनातनी हिंदुओं का महापर्व दीपोत्सव पूरी दुनिया को एक महान संदेश देता है अराजकता,अन्याय और अधर्म पर विजय की सूचना देने वाला यह पर्व दीप के माध्यम से समाज में फैले अपराध,भ्रष्टाचार और बुराइयों को खत्म कर एक सशक्त राष्ट्र निर्माण करने का आवाहन करता है इसीलिए वायु प्रदूषण मुक्त बचपन के लिए एक पेड़ जरूर लगाए। वरिष्ठ समाजसेवी अमरजीत सिंह पम्मी भैया ने कहा कि हम इस दीपोत्सव पर्व के असली संदेश को आत्मसात करते हुए जुआ,नशा व प्रदूषण मुक्त बनाएं। सोशल एक्टिविस्ट गीता पाल व अंजू सिंह ने कहा कि यह पर्व है रोशनी का, खुशियों का,अधर्म पर धर्म की विजय का तो इसे इन्हीं फीलिंग के साथ इको फ्रेंडली सेलिब्रेट करें। सामाजिक कार्यकर्ता विकास गौड़ एडवोकेट ने कहा कि आपकी समझदारी में छिपा है त्यौहार की खुशियों का सार, इको फ्रेंडली पटाखे छुड़ाकर हम आनंद व प्रेम के साथ वायु प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने में भी भागीदारी निभा सकते हैं। पीपल लाइफ संस्था के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि सभी मित्र एक पेड़ जरूर लगाए। अंत में योग गुरू ज्योति बाबा ने सभी को दीपावली के दिन भगवान गणेश लक्ष्मी पूजन के पूर्व एक पेड़ धरती की हरियाली व खुशहाल बचपन के लिए लगाने का संकल्प दिलाया। अन्य प्रमुख उमेश गुप्ता, उपेंद्र मिश्रा,मिडास परिवार राष्ट्रीय भागवताचार्य सुमित शास्त्री, अमिताभ दत्त मिश्रा राहुल गौतम सरिता गुप्ता रोहन गौतम रामजी दुबे अजय तिवारी इत्यादि थे।