उजाला योजना के संदर्भ में गैस एजेंसी प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक
उजाला योजना के संदर्भ में गैस एजेंसी  प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक


बाँदा - जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को दो निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में गैस एजेन्सियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई
 बैठक में जिलाधिकारी ने गैस एजेन्सियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर वितरण प्रथम चरण में माह नवम्बर दिसम्बर, 2023 तथा द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च, 2024 के मध्य वितरित किये जाने हेतु प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को आधार कैश ट्रान्सफर काम्पलाइंट (एसीटीसी) जिनके खाते बँक आधार से लिंक है तथा जिनके आधार प्रमाणित है, को गैस एजेन्सियों के द्वारा योजना का लाभ प्रदान किया जाना है।
उन्होंने गैस एजेन्सियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि उक्त योजना के जिन लाभार्थियों का आधार कैश ट्रान्सफर काम्पलाइंट (एसीटीसी) / बैंक कैश ट्रान्सफर काम्पलाइंट से आधार प्रमाणीकरण सत्यापन नही हो पाया है ऐसे लाभार्थियों का गैस एजेन्सी डीलर द्वारा कल से अभियान चलाकर आधार प्रमाणन शीघ्र कराया जाए। उन्होंने समस्त गैस एजेन्सी डीलरों को निर्देश दिये हैं कि समस्त गैस एजेन्सी डीलर द्वारा अपनी एजेन्सी से सम्बद्ध प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण/केवाईसी हेतु बैनर, पोस्टर लगाकर प्रचार करें तथा गाँवों में भी ग्राम पंचायत सचिवालयों में कैम्प आयोजित कर आधार प्रमाणीकरण करायें, इस कार्य का ग्राम में प्रचार-प्रसार भी कराया जाए।

उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को भी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को बैंक खाते में आधार लिंक कराये जाने के कार्य में समस्त सम्बन्धित बैंकों के माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने गाँवों में आधार लिंक कराने हेतु आयोजित किये जाने वाले कैम्प में ग्राम प्रधानों से सहयोग प्राप्त कर सम्बन्धित उज्जवला योजना के लाभार्थियों का | आधार सीडिंग कराये जाने के निर्देश गैस एजेन्सियों के प्रतिनिधियों को दिये हैं। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि गैस एजेन्सियों द्वारा प्रतिदिन किये जाने वाले आधार सीडिंग की समीक्षा कर रिपोर्ट प्राप्त करें। उन्होंने गैस एजेन्सियों के प्रतिनिधियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि उक्त कार्य को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर सम्पादित करायें, अन्यथा सम्बन्धित गैस एजेन्सी के द्वारा आधार सीडिंग के कार्य को पूर्ण न करने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी लीड बैंक मैनेजर नोडल अधिकारी पीएमयूआई. बांदा सहित गैस एजेन्सियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ