वाहन की टक्कर से बाइक चालक गंभीर

 वाहन की टक्कर से बाइक चालक गंभीर


फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के दूधीकगार मोड़ शुक्ला होटल के समीप एनएच-2 पर निकले चार पहिया वाहन ने बाइक चालक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चालक रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेनीखेड़ा गांव निवासी दयाशंकर का 37 वर्षीय पुत्र पवन कुमार बाइक पर सवार होकर शहर आ रहा था। जब वह दूधीकगार मोड़ शुक्ला होटल के समीप एनएच-2 पर पहुंचा तभी रोड से निकले चार पहिया वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चालक पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए गोपालगंज सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।

----------------------------------------------------------------------------------

सड़क हादसे में बाइक चालक सहित मां-बेटी घायल

फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के उसरैना गांव के समीप एनएच-2 पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन टक्कर मरता हुआ निकल गया। जिससे बाइक पर सवार चालक सहित मां-बेटी रोड पर गिरकर घायल हो गई। एंबुलेंस घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।

जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र दरियापुर गांव निवासी मुन्ना लाल का 19 वर्षीय पुत्र अमित अपनी बुआ कुंती देवी पत्नी सदाशिव व बुआ की 18 वर्षीय पुत्री रिया देवी थाना क्षेत्र के घीसापुर गांव निवासी को बाइक पर सवार कर शहर इलाज कराने आ रहा था। जब वह थरियांव थाना क्षेत्र के उसरैना गांव के समीप एनएच-2 पर पहुंचा तभी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे तीनो रोड पर गिरकर घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानियों ने सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। एंबुलेंस घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।

-----------------------------------------------------------------------------------

अनियंत्रित लोडर पलटने से दो घायल

फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के कबीरवापुर गांव के समीप लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे लोडर में सवार दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। एंबुलेंस घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हरिराम का पुरवा कैथला गांव निवासी वीरेंद्र कुमार का 19 वर्षीय पुत्र रवि कुमार व जागेश्वर का 16 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार आज सुबह अपने गाँव निवासी एक दर्जन से अधिक साथियो के साथ लोडर पर सवार होकर हथगांम मजदूरी करने आ रहे थे। जब उनका लोडर कबीरवापुर गाँव के समीप पहुंचा तभी लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें रवि कुमार व मनोज कुमार दोनो घायल हो गए। एंबुलेंस घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।

----------------------------------------------------------------------------------

बाइकों की भिड़ंत में युवक जख्मी

फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के सहली गांव के समीप बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक चालक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के हरियापुर गांव निवासी कामता प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र आकाश बाइक पर सवार होकर किसी काम से बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा जा रहा था। जब वह मलवां थाना क्षेत्र के सहली गांव के समीप पहुंचा तभी सामने से आई दूसरी बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। बाइकों की भिड़ंत में आकाश घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।

-----------------------------------------------------------------------------------

कढ़ाई में गिरकर मासूम झुलसा

फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के खानपुर कदीम गांव में खेलते समय मासूम तेल की कढ़ाई में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसे मासूम को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खानपुर कदीम गांव निवासी देवेंद्र कुमार का पांच वर्षीय पुत्र शोभित कुमार घर में खेल रहा था और समीप ही कढ़ाई में तेल खौल रहा था। तभी अचानक शोभित गिर पड़ा और उसका हाथ कढ़ाई पर पड़ा तो खौलता तेल उसके ऊपर पलट गया। जिससे मासूम शोभित गंभीर रूप से झुलस गया। एंबुलेंस मासूम को इलाज के लिए जिला अस्पताल लड़कर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

----------------------------------------------------------------------------------

वृद्धा को ट्रक ने रौंदा, मौत

फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम खटौली के समीप सोमवार की शाम सड़क पार कर रही 58 वर्षीय वृद्धा को विपरीत दिशा से आ रहे मौरंग लदे ट्रक ने रौंद दिया जिससे वृद्धा की घटनास्थल पर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार खटौली गांव निवासी स्व. कामता प्रसाद पासवान की पत्नी फूलमती सोमवार की शाम अपने दूसरे घर सड़क पार करके जा रही थी। उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे मौरंग लदे ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।

----------------------------------------------------------------------------------

आटो रिक्शा पलटने से किशोर की मौत

फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम देवमऊ के समीप सोमवार की शाम आटो रिक्शा पलट जाने से 11 वर्षीय एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाने के हरनवा गांव निवासी सुरेश कुमार का पुत्र करन सोमवार की दोपहर गांव के बाहर यमुना किनारे मेला देखने गया था। वापस लौटने के बाद वह अपने कुछ साथियों के साथ आटो रिक्शा में बैठकर दोबारा जा रहा था। जैसे ही आटो रिक्शा देवमऊ के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसे नीचे दबकर किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से भाग जाने में सफल रहा। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

-------------------------------------------------------------------------------

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र