राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने समस्त एमओवाईसी से कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को संवेदनशीलता के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए और मुख्य चिकित्साधिकारी इसकी परस्पर निगरानी बनाए रखे। स्वास्थ्य विभाग के सभी पैरामीटर्स की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओ की सभी जांचे समय से कराए साथ ही हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं को संवेदनशीलता के साथ सभी अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए। गर्भवती महिलाओं, बच्चो का टीकाकरण समय से कराए और इसकी फीडिंग भी पोर्टल पर समय से करे। बी0एच0एन0डी0 दिवस पर की जाने वाली जांचों को संवेदनशीलता के साथ कराए और समय समय पर निरीक्षण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिन ब्लाको से आशा के एनसेंटिव भुगतान की रिपोर्ट शेष है वह ब्लॉक जल्द से जल्द रिपोर्ट सम्मिलित करे जिससे कि भुगतान हो सके। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि अपने स्तर से चिकित्साधिकारियो, कर्मचारियों की समय समय पर बैठक करे, साथ ही अपना पर्यवेक्षण बनाए रखे। आरसीएस पोर्टल पर फीडिंग समय से पूरी करे।  प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना(गोल्डन कार्ड) जिन लाभार्थियों के नहीं बने, के गोल्डन कार्ड बनाया जाय। 

उन्होंने कहा कि सघन पल्स पोलियों अभियान 10 दिसम्बर से प्रारंभ होगा सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सघन पल्स पोलियों अभियान का माईक्रोप्लान बनाकर रिपोर्ट से अवगत कराए, अपनी निगरानी बनाए रखते हुए संवेदनशीलता के साथ इस अभियान को सफल बनाए।

 इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, सीएमएस महिला, पुरुष, डीपीएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त एमओवाईसी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र