महामहोत्सव के तीसरे दिन जैन समाज ने वेदी सुतन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 महामहोत्सव के तीसरे दिन जैन समाज ने वेदी सुतन कार्यक्रम का किया गया आयोजन




बाँदा - कार्यक्रम स्थल में सबसे पहले नमो कार महामंत्र का जप हुआ फिर महाराज जी द्वारा वेदी सुतन कार्यक्रम करनें वाले 62 जोड़ो को व्रत एव संकल्प दिया इसके उपरांत कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान से समाज के सैकड़ों लोगों के साथ वेदी सुतने वाले सभी जोड़े पीले वस्त्रों में भजन स्तुति करते हुए बैंड बजा के  साथ निकले और महेश्वरी देवी चौक बाजार कोतवाली रोड होते हुए नए चितयाले जी छोटी बाजार पहुंचे जहा पर वेदी की शुद्धि करके मां जिनवाणी की साछि में वेदी सूतन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इसके उपरांत एक दूसरे  को हल्दी लगाकर इस पवित्र कार्यक्रम के संपन्न होने पर एक दूसरे को बधाई दी इस  अवसर पर सैकड़ों की संख्या में बाहर से लोग आए हुए है और इस बेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम में0 शामिल होकर इस धार्मिक अनुष्ठान को ऐतिहासिक कार्यक्रम बना रहे है। इस अवसर पर स.र.श्री मंत सेठ अशोक कुमार जी जैन सागर, समाज रत्न श्री मंत विकास समैया खुरई, श्रीमंत कनछेदी लाल , समाज रत्न स्वदेश जैन सागर, मनोहर लाल जैन भोपाल , सेठ अक्षय कुमार जैन अमर पाटन,सेठ पंकज कुमार जी जैन गंज बासौदा,प्रो.प्रहलाद जी भोपाल, राकेश जैन,मुकेश जैन, सुभाषक" जैन,दिनेश मोइया, श्रीमती विनोद जैन, अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा   के क्षेत्रीय सदस्य  योगेश जैन प्रकाश जैन,संजय जैन,  मीडिया प्रभारी दिलीप जैन एवं समाज के सभी लोग व श्रेस्ति गण उपास्थि रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र