रोड पर अतिक्रमण करने वाली पांच टेंपो का पुलिस ने किया ई चालान

 रोड पर अतिक्रमण करने वाली पांच टेंपो का पुलिस ने किया ई चालान



पुलिस की कार्रवाई से मचा रहा हड़कंप


बिंदकी फतेहपुर।रोड पर अतिक्रमण करने वाली पांच टेंपो का पुलिस ने ई चालान कर दिया इस कार्रवाई से टेंपो चालक व मालिकों में हड़कंप मचा रहा पुलिस को देखते ही तमाम चालक अपने वाहन लेकर इधर-उधर निकल गए वहीं पुलिस ने कहा कि जो भी वहां रोड में खड़े मिलेंगे अतिक्रमण करेंगे उनका ई चालान किया जाएगा।

रविवार को नगर के ललौली चौराहा गांधी चौराहा तथा खजुहा चौराहा में अतिक्रमण करने वाले पांच टेंपो का पुलिस ने चालान कर दिया। बताते चलें कि वर्तमान में नगर के अंदर यातायात को सुगम बनाने के लिए पुलिस द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत यदि कोई वहां रोड में या पटरी में खड़ा मिला तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में रविवार को कस्बा इंचार्ज नीरज कुमार कुशवाहा पुलिस बल के साथ नगर के ललौली चौराहा गांधी चौराहा में पहुंचे और रोड में खड़े पांच टेंपो का ई-चालान कर दिया पुलिस को देखते ही तमाम चालक और मालिक अपने टेंपो लेकर इधर-उधर निकल गए वह इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने बताया की यातायात को प्रभावित करने वाले वाहनों का चालान किया जाएगा।

टिप्पणियाँ