मवइया गांव को साफ सुथरा बनाये जाने के लिए किया प्रेरित

 मवइया गांव को साफ सुथरा बनाये जाने के लिए किया प्रेरित


-हार्ट फुलनेस संस्था की ओर से ग्रीन कान्हा रन का आयोजन

बिन्दकी। पर्यावरण संरक्षण के लिए रविवार को संदीपनी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मवइया गांव में दौड़ लगा कर गांव को हरा भरा बनाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। बच्चों ने लगभग दो किलो मीटर तक दौड़ लगाया।

हार्ट फुल नेस संस्था की ओर से रविवार को ग्रीन कान्हा रन  का आयोजन वैश्विक स्तर पर किया गया था। इसी कड़ी में खजुहा- चौडगरा मार्ग स्थित संदीपनी पब्लिक स्कूल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सुबह लगभग 10:00 बजे बच्चों ने लगभग 2 किलोमीटर  दौड़ लगाकर मवैया गांव पहुंचे और वहां पर तख्तियां में पर्यावरण संरक्षण लिखे स्लोगन से ग्रामीणों को प्रेरित किया। गांव के कई कोनों में इसी दरमियान साफ सफाई भी किया। इस कार्यक्रम में  हार्टफूलनेस के पदाधिकारी एस सी वाजपेयी बताया कि हार्ट फुलनेस संस्था विश्व के 166 देशों में एक साथ ग्रीन कान्हा रन का आयोजन कर रही है। बताया कि लोगो के बेहतर सेहत के लिये अन्दर से ध्यान एवं बाहर से शुद्ध हवा बहुत जरूरी है। शिक्षक अमित सिंह ने सकूल के बच्चों के साथ ही शिक्षकों को मेडिटेशन करवा। इन्द्र प्रकाश त्रिपाठी ने भी  पर्यावरण संरक्षण के लिये कुछ टिप्स दिए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य एस के सिंह, रोशन दुबे, अजीत सिंह, एके पाण्डेय, शिवसिंह, लक्ष्मी शंकर द्विवेदी सहित लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र