मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ की गई बैठक
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ की गई बैठक


बाँदा - अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश कुमार ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 27.10.2023 को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर किया जा चुका है । आयुक्त / रोल प्रेक्षक, चित्रकूटधाम मण्डल बांदा, श्री बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में  समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गयी। बैठक में दुर्गा शक्ति नागपाल जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी बांदा, राजेश कुमार उप जिला निर्वाचन अधिकारी / अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) एवं उपजिलाधिकारी, सदर उपस्थित रहे तथा जनपद में 07 राजनैतिक दलों द्वारा प्रतिभाग किया गया । समस्त राजनैतिक दलों के लगभग 50 प्रतिभागी मौजूद रहे। आयुक्त महोदय द्वारा पुनरीक्षण से सम्बन्धित गतिविधियों के बारे में चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान आयुक्त महोदय ने मतदाता सूची को शुद्ध कराने हेतु बीएलए की नियुक्ति करते हुये ग्राम-ग्राम जेण्डर रेशियो सुधार करने के लिए ज्यादा से ज्यादा महिला मतदाता का नाम पंजीकृत कराने, युवा वर्ग 18-19 वर्ष के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवाने हेतु समस्त राजनैतिक दलों से अनुरोध किया एवं जो मतदाता मृतक या किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो गये है या जिन मतदाताओं का नाम रिपीट है, ऐसे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से अपमार्जन कराने हेतु समस्त राजनैतिक दलों से अनुरोध किया। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सुझाव एवं उनकी समस्याओं को भी सुना गया तथा जिलाधिकारी, बांदा एवं अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) द्वारा राजनैतिक दलों द्वारा बतायी गयी समस्याओं का निराकरण कराया गया।
      इसके पश्चात आयुक्त श्री बालकृष्ण त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने पंडित जे0एन0पी0जी0कॉलेज बांदा तथा आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा में निरीक्षण कर मतदाता सूची परीक्षण कार्य का निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित बीएलओ एवं मतदाताओं से मतदाता पुनरीक्षण कार्य के संबंध में जानकारी करते हुए निर्देश दिए कि मतदाताओं से प्राप्त होने वाले सभी फार्मो को प्राप्त कर समय से कार्रवाई करें।
इसके अतिरिक्त कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ से विशेष कार्याधिकारी श्री राजेश कुमार
जायसवाल द्वारा विशेष अभियान दिनांक 05.11.2023 को विधानसभा 235- बांदा के मतदेय स्थल संख्या 23 से 31 तक - पं०जे०एन०पी०जी० कालेज, बांदा, मतदेय स्थल संख्या 81 90 तक आदर्श बजरंग इण्टर कालेज, बांदा, मतदेय स्थल संख्या 101-104 नगर पालिका बालिका इण्टर कालेज, बांदा, मतदेय स्थल संख्या 105-109 खानखाह इण्टर कालेज बांदा तथा मतदेय स्थल संख्या 110 से 113 राजकीय महिला डिग्री कालेज बांदा का निरीक्षण सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / तहसीलदार बांदा के साथ किया। भ्रमण के दौरान सभी बीएलओ उपस्थित पाये गये एवं सेक्टर आफिसर भी मतदान केन्द्रों पर उपस्थित मिले।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र