बेमौसम बारिश से खुले आसमान के नीचे रखा व्यापारियों का लाखों कुंटल धान भीगा
व्यापारियों का हुआ भारी नुकसान
मंडी समिति में पर्याप्त टीन सेट न होने के कारण होती परेशानी
बिंदकी फतेहपुर।बेमौसम बारिश के कारण खुले आसमान के नीचे रखा हुआ व्यापारियों का लाखों कुंटल धान भी गया जिसके कारण व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ व्यापारियों ने बताया कि मंडी समिति परिसर में गल्ला रखने के लिए पर्याप्त टीन सेट न होने के कारण बारिश में अनाज भीग जाता है।
गुरुवार की सुबह लगभग 10:00 बजे नगर एवं क्षेत्र में बे मौसम बारिश हुई लगभग 1 घंटे तक तेज बारिश होती रही जिसके कारण जहां एक और गेहूं के फसल को फायदा पहुंचा है वहीं दूसरी ओर खुले आसमान के नीचे व्यापारियों का रखा धान भीग गया। बताते चलें कि नगर के कुंवरपुर रोड मंडी समिति परिषद तथा उसके आसपास के क्षेत्र में लगभग 400 से अधिक व्यापारी गल्ला का व्यापार करते हैं। वर्तमान समय में यह व्यापारी धान खरीद का काम कर रहे हैं बारिश होने के कारण खुले आसमान के नीचे रखा व्यापारियों का लाखों कुंटल का धान भीग गया। धान भीगने के कारण व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ है। इस मामले में बिंदकी मिलर्स एवं गल्ला व्यापार समिति अध्यक्ष शिवम गुप्ता ने बताया कि मंडी समिति में पर्याप्त टीन सेट न होने के कारण व्यापारियों का लाखों कुंटल का धान भीग गया है इस मामले में बिंदकी गल्ला व्यापार मंडल उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश उत्तम उर्फ चुन्नीलाल ने बताया कि धान भीगने से व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ है।