सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का दर्ज कराया गया मुकदमा
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल
बिंदकी फतेहपुर।एक व्यक्ति द्वारा अपने बहन के ससुराल पक्ष के साथ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया है अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज किए गए मुकदमे के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है
कोतवाली क्षेत्र के बरदरा गांव निवासी सुरेंद्र विश्वकर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रविवार की सुबह अपनी बहन के ससुराल पक्ष के 7 लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया। सुरेंद्र विश्वकर्मा द्वारा अपने बहन के पति सोनेलाल ससुर रमेश जेठ दिलीप जेठानी कमलेश कुमारी नंद पूजा नंद लक्ष्मी तथा चचिया ससुर पुत्तन विश्वकर्मा सभी निवासी ग्राम महाराजपुर थाना चौबेपुर जनपद कानपुर नगर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है मुकदमे में सुरेंद्र विश्वकर्मा ने आरोप लगाया है की बहन के ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे जब दहेज में अतिरिक्त मांग पूरी नहीं की गई तो ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर उसकी बहन के साथ मारपीट की अपशब्दों का इस्तेमाल किया वहीं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।