पुलिस द्वारा यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान माह नवम्बर का किया गया शुभारम्भ
पुलिस द्वारा यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान माह नवम्बर का किया गया शुभारम्भ


बांदा - पुलिस द्वारा यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान माह नवम्बर का किया गया शुभारम्भ । पूरे नवम्बर माह तक चलेगा जागरुकता अभियान पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा रायफल क्लब अलीगंज बांदा से अभियान का किया गया शुभारम्भ साथ ही फीता काटकर हरी झण्डी दिखाते हुए यातायात सुरक्षा जागरुकता रैली को किया गया रवाना सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु लोगों को विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों तथा जागरुकता रैली आदि के माध्यम से यातायात नियमों के पालन करने हेतु किया जायेगा जागरुक। शासन के मंशा के अनुरुप सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने तथा लोगों में यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज दिनांक 02.11.2023 को जनपद बांदा में “यातायात सुरक्षा जागरकता माह नवम्बर-2023” को शुभारम्भ किया गया । इस दौरान रायफल क्लब अलीगंज बांदा से पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा यातायात माह नवम्बर का शुभारम्भ किया गया । जागरुकता अभियान के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जायेगा जिसमें बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के वाहन न चलाने, बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाने, ओवर स्पीड में वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने तथा अपनी लेन में चलने आदि के संबंध में जागरुक किया जायेगा । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि जनपद में आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की दुखद मृत्यु हो जाती है ऐसे में हम सबको साथ मिलकर यातायात नियमों का पालन करते हुए सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना होगा । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्दशित किया गया कि प्रारम्भ में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया जाये यदि फिर भी लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा जरुरतमंद लोगों को हेलमेट प्रदान करते हुए जागरुकता अभियान को आगे बढ़ाया गया तथा छात्राओं से फीता कटवाकर हरी झण्डी दिखाते हुए यातायात जागरुकता रैली को रवाना किया गया जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ एनसीसी कैडेट व स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी यातायात जियाउद्दीन अहमद, क्षेत्राधिकारी नगर गवेन्द्र पाल गौतम, निरीक्षक यातायात अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र