मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शीत ऋतु के आगमन पर सावधानी बरतने के बताएं उपाय

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शीत ऋतु के आगमन पर सावधानी बरतने के बताएं उपाय



फतेहपुर।मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि शीतऋतु के आगमन पर सावधानी न बरतने के कारण जन मानस में सर्दी जुखाम एवं बुखार जैसी समस्यायें अधिक देखी जाती है। ऐसे में कुछ सावधानी एवं उपाय कर किसी हद तक इन बीमारियों से बचा जा सकता है। अन्य रोगो की तरह इस ऋतु में बच्चे व वृद्ध के प्रभावित होने की अधिक सम्भावना रहती है।

*क्या करे*

बदलते मौसम के अनुसार गर्म कपडे का प्रयोग करे।

बच्चे एवं वृद्ध विशेष सर्तकता बरते।

गर्म तरल पदार्थ का सेवन करें और ताजा,पौष्टिक आहार लें। 

पैरो एवं कान को ढक कर ही बाहर निकले।

छींकते और खांसते वक्त मुँह और नाक को  रुमाल या कपड़े से अवश्य ढकें।

प्रायः अपने हाथ साबुन और पानी से धोएं।

अस्वस्थ्य होने पर चिकित्सकीय सलाह नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रो से प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

*क्या न करे*

सुबह शाम यथासम्भव बाहर निकलने से बचे।

हाथ न मिलाये, गले न लगे या दैहिक संपर्क में आने वाले अन्य अभिवादन न करे।

ठंडे पेय पदार्थों जैसे कोल्ड ड्रिंक व आइसक्रीम 

खाने से बचें।

 ठंडे एवं रखे हुये पानी से स्नान करने से बचें।

भीड-भाड़ वाली जगह से बचें, प्रभावित व्यक्तियों से उचित दूरी रखे एवं सार्वजनिक जगह पर न थूकें ।

नाक, आँख या मुँह को न छुएं।

स्वयं के उपचार लेने तथा अयोग्य व्यक्तियों से उपचार कराने से बचें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र