वाहन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत

 वाहन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत


फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा के समीप एनएच-2 में रविवार की देर शाम सड़क पार करते समय 60 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सौंरा गांव निवासी विवेक का सौंरा एनएच-2 में ढाबा है। जिसमें पिछले 40 वर्षों से रोहित काम करता था। कल शाम लगभग सात बजे वह सामान लेने जा रहा था जब वह सड़क पार करने लगा उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

----------------------------------------------------------------------------------

पेड़ से गिरकर अधेड़ की मौत

फतेहपुर। खखरेरू कस्बा के समीप रविवार की शाम पेड़ से गिरकर लगभग 50 वर्षीय अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। चर्चा है कि पेड़ के बीचो-बीच निकले एचटी लाइन के करंट लगने से उसकी मौत हुई है।

जानकारी के अनुसार खखरेरू कस्बा निवासी गंगवा प्रसाद का पुत्र अमृतलाल रविवार की शाम पेड़ पर चढ़ा था तभी अचानक वह पेड़ से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। बताते हैं कि पेड़ के बीचो-बीच से निकली एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद सच्चाई सामने आयेगी।

----------------------------------------------------------------------------------

अलग-अलग सड़क हादसों में एक दर्जन घायल

फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत सोमवार की दोपहर हुए सड़क हादसों के दौरान एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां 11 वर्षीय बालिका की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार खागा कस्बा के मुहल्ला ब्राह्मणटोला निवासी देशराज का 50 वर्षीय पुत्र मोहनलाल अपनी 11 वर्षीय पुत्री आयुषी, 6 वर्षीय पुत्री पलक व पत्नी निर्मला के साथ बाइक से निमंत्रण में जा रहे थे। जैसे ही यह लोग थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत देहुली मोड़ के समीप पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे चारों घायल हो गये। इसी प्रकार मलवां थाना क्षेत्र के सहेली गांव के समीप दो बाइकों की भिड़ंत में ललौली थाना क्षेत्र के हरियापुर गांव निवासी उमेश पटेल का 20 वर्षीय पुत्र महेश, कानपुर नगर के थाना सेंह गांव परसौली निवासी 22 वर्षीय कल्लू पुत्र अखिलेश व अभय पटेल पुत्र उमेश 18 वर्ष निवासी धानेमऊ कस्बा बिंदकी गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि गाजीपुर थाना क्षेत्र के चकसकरनपुर गांव निवासी हीरालाल का 20 वर्षीय पुत्र गोलू अपना निजी ट्रैक्टर लेकर बिजली के पोल लादकर आ रहा था। अचानक अनियंत्रित होने पर ट्रैक्टर पलट गया जिससे वह घायल हो गया। इसी क्रम में सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के उसरहा पुरवा निवासी स्व. कुंवारे का 60 वर्षीय पुत्र धनराज पैदल जा रहा था तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। इसी क्रम में प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा निवासी रवि सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह उर्फ नन्हे व सूरज पुत्र रमेश बाइक से शादी समारोह में ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ गांव जा रहे थे। जैसे ही यह लोग खागा के समीप पहुंचे तभी अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। उधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां आयुषी की हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सक ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया।

----------------------------------------------------------------------------------

महिला को लाठी-डंडों से पीटा

फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पखरौली में गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने 29 वर्षीय महिला को लाठी-डंडा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उधर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

जानकारी के अनुसार पखरौली गांव निवासी शेरा की पत्नी निर्मला देवी अपने घर में बैठी थी तभी गांव के ही बबलू दुबे पड़ोसी की दुकान में बैठकर शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था। जब इसका विरोध महिला ने किया तो उसने अपने भाई बिज्जू दुबे, राम बाबू व मुन्ना पंडित के साथ आ धमका व गाली-गलौज करते हुए उसे लाठी-डंडा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया और फरार हो गये। पीड़िता थाने पहुंची जहां उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र